Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Aug-2025

108 चालक की लापरवाही से जंगल में हो गया महिला का प्रसव 106 हितग्राहियों ने नहीं बनाए मकान अब होगी संपत्ति कुर्की कन्या शाला बंद करने के निर्णय का ग्रामीणों ने किया विरोध सोनपुर में बनेगी गौशाला महापौर ने किया स्थल निरीक्षण साउंड सिस्टम पर लगी पाबंदी हटाने सौपा ज्ञापन जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। तामिया विकासखंड अंतर्गत गर्भवती महिला को अस्पताल लाते समय एम्बुलेंस चालक की लापरवाही से महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि चालक बार-बार गाड़ी रोककर सोने खाने व -चाय पीने का बहाना बताकर समय बर्बाद कर रहा था आखिरकार तुलतुला मंदिर के पास जंगल में प्रसव हुआ इसके बाद किसी तरह बड़ी मशक्कत करके महिला को तामिया अस्पताल पहुंचाया गया। इतना ही नहीं अस्पताल पहुंचने पर चालक ने गाड़ी धुलवाने के नाम पर 300 रुपए मांगे और दबाव बनाकर 200 रुपए ले भी लिए। परिजनों का कहना है कि इस लापरवाही से मां और बच्चे की जान जोखिम में पड़ गई इसलिए दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राशि लेने के बावजूद मकान निर्माण नहीं करने वाले 106 हितग्राहियों पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की है। आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बताया कि 209 हितग्राहियों ने अब तक मकान नहीं बनाए जिनमें से 106 पर तहसीलदार के माध्यम से राजस्व रिकवरी प्रमाणपत्र (आरआरसी) जारी किया गया है। निगम अब इनसे राशि की वसूली करेगा और जरूरत पड़ने पर चल-अचल संपत्तियां कुर्क कर नीलाम भी की जा सकती हैं। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और शेष हितग्राहियों को भी समय पर मकान निर्माण पूरा करना होगा। ग्राम पंचायत गुरैया के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कन्या शाला गुरैया को बंद करने के निर्णय का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह विद्यालय ग्राम के मध्य स्थित है विद्यालय को सीएम राइस स्कूल में स्थानांतरित करने से विद्यार्थियों को दूर जाना पड़ेगा जिससे पढ़ाई प्रभावित होगी। मजदूरी करने वाले अभिभावकों ने कहा कि वे रोजाना बच्चों को छोड़ने-लाने में सक्षम नहीं हैं। ग्रामीणों ने विशेषकर बेटियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए विद्यालय को यथावत रखने की मांग की है। नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 24 सोनपुर पहुँचकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कही। महापौर ने सड़कों शौचालयों और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वे बोरिया हाई स्कूल भी पहुँचे और विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं। महापौर ने शिक्षा एवं सामाजिक जरूरतों पर निगम स्तर से सहयोग का आश्वासन दिया। शुक्रवार को जिला साउंड एवं लाइट एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर साउंड सिस्टम संचालन पर लगाई गई सीमाओं को हटाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि जिले में 1000 से अधिक सदस्य और 5000 से अधिक सहायक इस व्यवसाय से जुड़े हैं। त्योहारों और सामाजिक आयोजनों पर ही उनके रोजगार की निर्भरता रहती है। अचानक लगे प्रतिबंध से इनके परिवारों पर रोज़ी-रोटी का संकट गहरा गया है। एसोसिएशन ने पूर्ववत कार्य करने की अनुमति देने की अपील प्रशासन से की है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गणेश उत्सव ईद-मिलाद-उन-नबी पोला और पर्यूषण पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा के प्रबंधों पर चर्चा की गई। गणेश मूर्तियों की ऊँचाई सीमित रखने और केवल मिट्टी की मूर्तियों के उपयोग के निर्देश दिए गए। मूर्ति विसर्जन से पूर्व पूजन सामग्री अलग करने को भी कहा गया। साथ ही रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध और डीजे व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए एसडीएम कार्यलय से अनुमति लेना अनिवार्य किया गया। जैन गुरु सुधासागर महाराज पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में जैन समाज के पुरुष महिलाएं और बच्चे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ज्ञापन सौंपकर धार्मिक गुरुओं के सम्मान की रक्षा की अपील की गई। समाजजनों ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी टिप्पणी सामने आई हो। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेगा । उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विज्ञान शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण और परिणाममुखी अध्यापन कौशल के लिए मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ज़ी.एस. बघेल ने शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षक को चिंतनशील होना चाहिए और सोच हमेशा व्यापक रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंठा और संकुचित सोच से उत्पन्न अहम् को त्यागकर ही कार्यकुशलता को निखारा जा सकता है जिससे विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य निर्मित होगा। जिला पंचायत सभा कक्ष में शुक्रवार को सामाजिक न्याय विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई और हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुँचाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आधुनिकता की रफ्तार के बीच महाराष्ट्र के रायगढ़ निवासी 26 वर्षीय पर्वतारोही और साइक्लिस्ट सुबोध विजय पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर 1 लाख किमी की साइकिल यात्रा पर हैं। वह देश के 28 राज्यों में 1 लाख पौधे रोपने के संकल्प के साथ अब तक 430 दिन की यात्रा पूरी कर 39201 किमी की दूरी तय कर चुके हैं। छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान उन्होंने पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीसीएफ मधु व्ही राज सहित अन्य प्रबुद्धजनों से मुलाकात की।सुबोध का कहना है कि यह यात्रा उनके लिए तीन वर्ष का लंबा तप है जो अंततः माउंट एवरेस्ट की चोटी पर जाकर पूर्ण होगी। गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। संगठन ने UG व PG कोर्सों में सीट वृद्धि फीस कटौती और छात्रवृत्ति जल्द उपलब्ध कराने की मांग उठाई। साथ ही छात्रावासों में सीट बढ़ाने नए भवन निर्माण पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की बात कही। ज्ञापन में निजी व शासकीय संस्थाओं द्वारा की जा रही अवैध फीस वसूली पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई। यूनियन ने चेतावनी दी कि समय रहते मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।