केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आगामी सितम्बर माह में होने वाले चिंतन शिविर कार्यक्रम के संबंध में आयोजित वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने भी वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। बैठक में देशभर के विभिन्न राज्यों के ग्राम्य विकास विभाग से जुड़े मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4-5 सितम्बर 2025 को राजस्थान के उदयपुर में प्रस्तावित चिंतन शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी राज्यों से सुझाव आमंत्रित किए। इस अवसर पर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह चिंतन शिविर ग्रामीण विकास की नीतियों को और अधिक प्रभावी बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ग्राम्य विकास के क्षेत्र में केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। काशीपुर के निजी स्कूल में गोलीकांड के बाद अब बाजपुर में भी दहशत फैलाने की कोशिश हुई। बाजपुर के नैनीताल रोड स्थित एक निजी स्कूल को अज्ञात छात्र ने बम से उड़ाने की झूठी धमकी दे दी। धमकी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। हालांकि राहत की बात यह रही कि जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। लेकिन इस बीच डर और अफरा-तफरी का आलम ऐसा था कि अभिभावक भारी संख्या में स्कूल पहुंच गए और कई लोग अपने बच्चों को घर ले गए। वहीं स्कूल प्रबंधन ने समझदारी दिखाते हुए आरोपी छात्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई l छात्र ने स्वीकार किया कि वह परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाया था और इसी वजह से छुट्टी करवाने के लिए उसने धमकी की साजिश रची थी। स्कूल प्रबंधन और पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और शांति व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में झांकुर बाबा गैंग के अवैध धर्मांतरण का पूरा नेटवर्क सामने आने के बाद उत्तराखंड से भी इसके तार जुड़ते नजर आए जिसके चलते धार्मिक स्वतंत्रता के कानून की सख्ती की जरूरत पड़ी। जिसको लेकर सरकार ने संशोधित कानून को और सख्त करते हुए विधानसभा के मानसून सत्र से पारित करवा लिया है। विधानसभा सत्र में पारित इस कानून की महत्ता पर बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने भी कहा कि अक्सर महिलाएं ऐसे ढोंगियों का सॉफ्ट टारगेट रहती हैं इन्हीं को रोकने के उद्देश्य से इस कानून को और सख्त किया गया है जिससे ऐसे ढोंगियों पर शिकंजा और कड़ा हो सके। जिसपर प्रदेश सरकार ने पहले ही कानून बनाया है और अब इसको और सख्त किया गया है। उत्तराखंड विधानसभा गैरसैंण सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायक राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे को उठाने के लिए नियम 310 के तहत अड़े रहे जिसकी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने बड़ी सराहना करी। जिसको लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में सम्मान समारोह में कांग्रेसी विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेसी विधायकों को सम्मानित किया गया साथ ही आगामी 2027 की विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर भी संकल्प लिया गया जिस पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के असली चेहरे को जनता के सामने लाएंगे और यात्रा के माध्यम से जन-जन तक इस बात को हम पहुंचाएंगे। उत्तराखंड में विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया गया। जो महज डेढ़ दिन में ही पूरा हो गया। मानसून सत्र लंबा ना चलने के पीछे सत्ता पक्ष जहां विपक्ष को दोषी ठहरा रहा है वहीं विपक्ष सत्ता पक्ष को उसकी आवाज ना उठने देने का आरोप लगा रही है। इसको लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में सत्ता पक्ष को दोषी ठहराया। उत्तरकाशी यमुना वेली के स्यानाचट्टी में मलबा आने से निर्मित झील को जल्द से जल्द खोलने के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ स्वास्थ्य राजस्व पुलिस खाद्य आपूर्ति और पीडबल्यूडी की टीमों सहित सभी एजेंसियां मौके पर पहुंची हैं। मलबा और बड़े पत्थर आने से यमुना नदी में बनी झील का जलस्तर फिर से बढ़ गया है। स्यानाचट्टी में घरों और होटलों में पानी घुस गया जिससे दहशत फैल गई। आज एनडीआरएफ एसडीआरएफ स्वास्थ्य राजस्व पुलिस डीएम मौके पर पहुंचे हैं। वही इस विषय पर बात करते हुए आपदा प्रबंधन के अपर सचिव आनंद स्वरूप ने कहा वहां पर लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का काम जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा भेजी गई एजेंसियों झील को पांच करने का कार्य भी किया जा रहा है। कल रात भी वहां पर झील को पंचर करने की कार्रवाई की गई है। अगर उत्तरकाशी जिलाधिकारी किसी भी प्रकार की सहायता हमारे विभाग द्वारा मांगते हैं तो उनको तत्काल से हमारे विभाग के द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी l