Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Aug-2025

प्रेमानंद महाराज को किडनी देना चाहता है मुस्लिम युवक वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के एक वीडियो ने इटारसी के मुस्लिम युवक को उनका मुरीद बना दिया। अब आरिफ खान चिश्ती ने संत को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई है। इस संबंध में प्रेमानंद महाराज को पत्र लिखा है। इसमें लिखा आप हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। मैं स्वेच्छा से आपको अपनी किडनी दान करना चाहता हूं। पटवारी ने मुलताई विधायक को कहा-मक्कार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बैतूल में मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख को निकम्मा और मक्कार कहने को भाजपा ने ओबीसी वर्ग का अपमान बताया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि जीतू पटवारी ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक के लिए जिस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है वह एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के अपमान के साथ ही ओबीसी वर्ग का अपमान है। खण्डेलवाल ने कहा कि चंद्रशेखर देशमुख तीन बार चुने हुए वरिष्ठ विधायक हैं। मंदसौर और नरसिंहपुर के एसपी बदले प्रदेश शासन ने गुरुवार रात मंदसौर और नरसिंहपुर के एसपी बदल दिए। विनोद कुमार को मंदसौर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं ऋषिकेश मीना नरसिंहपुर के नए एसपी होंगे। उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर अभिषेक रंजन की पोस्टिंग की गई है। अभिषेक अभी सिंगरौली में एएसपी के पद पर पदस्थ हैं। इंदौर में 5 करोड़ 70 लाख की ठगी इंदौर क्राइम ब्रांच ने आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों की शिकायत पर गुलाम मोइनुद्दीन और उसकी पत्नी प्रियंका निवासी मुंबई के खिलाफ 5 करोड़ 70 लाख से अधिक की धोखाधड़ी किए जाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी से एक सहकारी संस्था की ओपनिंग में परिचय हुआ था। शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। इस मामले में पुलिस अब जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है। मंदसौर के SBI बैंक में निकला सांप मंदसौर के दलोदा में स्थित एसबीआई बैंक में गुरुवार दोपहर एसबीआई बैंक में सांप निकला। बैंक कर्मियों को अचानक एक सांप दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत सर्प मित्र दीपक घावरी को सूचना दी जिसके बाद वो फौरन मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सर्प मित्र दीपक ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। बारिश के 3 सिस्टम...18 जिलों में अलर्ट मध्यप्रदेश में इन दिनों एक मानसून ट्रफ उत्तरी और पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है। एक अन्य ट्रफ बीचोंबीच में है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से तेज बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भोपाल इंदौर उज्जैन समेत 26 जिलों में बारिश हुई। शुक्रवार सुबह से भोपाल में रिमझिम बारिश हो रही है।