राजधानी देहरादून में एशियन आइस स्केटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है। बीते कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह आयोजन रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की हिमाद्री आइस रिंक में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन 23 अगस्त को होगा। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 देशों के 169 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मेज़बान होने के नाते भारत को हर इवेंट में सीधी एंट्री मिली है और सबसे अधिक 90 खिलाड़ी भारतीय दल से हिस्सा ले रहे हैं। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस बार भारत पहली बार एशियन आइस स्केटिंग चैंपियनशिप की मेज़बानी कर रहा है जो गर्व की बात है चैंपियनशिप स्पीड (शॉर्ट ट्रैक) और फिगर दोनों श्रेणियों में आयोजित होगी। भारतीय खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत के बाद थाईलैंड से सर्वाधिक खिलाड़ी (20) पहुंचे हैं। भारत के 90 थाईलैंड के 20 चाइना ताइपे के 14 वियतनाम के 10 चीन के 09 इंडोनेशिया के 09 जापान के 08 मलेशिया के 04 सिंगापुर के 04 और फिलीपींस का 01 खिलाड़ी शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह सुबह भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चंद्र सिंह नेगी के चाय की दुकान पर पहुंचे और चाय का आनन्द लिया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय जनता से बात चित की और उनसे बात कर सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया धामी ने कहा की विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुक कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है। गैरसैंण केवल हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं बल्कि एक सुंदर संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है। यहां की मनमोहक वादियों शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है ऋषिकेश में सोमेश्वर नगर के सामने रेलवे ट्रैक पर एक महिला बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। अचेत अवस्था में पुलिस महिला को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना 20 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे की है। जब सोमेश्वर नगर के सामने रेलवे ट्रैक पर एक महिला के बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जीआरपी के जवान और थाना कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक महिला अचेत हालत में ट्रैक किनारे पड़ी है। जिसका बाया पैर घुटने से ऊपर टूटा हुआ है। पुलिस किसी तरह महिला को एंबुलेंस से लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है और उसने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ है भाजपा मुख्यालय देहरादून में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा हमेशा साफ रही है और गैरसैंण में हुए अनुपूरक बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने बार-बार कांग्रेस को चर्चा के लिए आमंत्रित किया लेकिन उन्होंने वार्ता करना उचित नहीं समझा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मीडिया के सामने तो बयानबाजी करती रही लेकिन सदन के भीतर चर्चा से गायब हो गई। सरकार ने प्रदेशहित को देखते हुए अनुपूरक बजट को पास कराया और कैबिनेट के महत्वपूर्ण विषयों को आगे बढ़ाया। भाजपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस केवल दिखावा कर रही है जबकि भाजपा सरकार जनता और प्रदेश की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में 19 अगस्त से विधानसभा क्षेत्र शुरू हुआ 4 दिन का यह सत्र 19 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलना था लेकिन दो दिन पूर्व ही सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया। सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस लगातार नियम 310 के तहत प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान बेतालघाट में गोलाबारी की घटना को लेकर मुद्दा उठाने की बात करती रही। जिसके चलते सदन को कई बार स्थगित भी करना पड़ा। कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सत्ता पक्ष ने नियम 310 के तहत कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं उठाया। Vo 2: वही सत्ता पक्ष का कहना है कि वह सदन की कार्रवाई को चलाने के लिए लगातार विपक्ष का सहयोग मांगता रहा लेकिन विपक्ष अपने मुद्दे पर अड़ा रहा जो पहले से ही न्यायालय में चल रहा है। जिसके चलते कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी। हालांकि इस दौरान नौ विधेयक पारित किए गए साथ ही अनुपूरक बजट भी पारित किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है उनका कहना है कि भाजपा ने पार्टी फंड में 30 करोड रुपए की एफडी बनाई है जिसमें जब वे भाजपा में बन मंत्री थे तो इसके लिए उन्होंने भी एक करोड़ रुपए की धनराशि खनन माफियाओं से लेकर दी थी उसके लिए उन्होंने अपने आप को गुनहगार भी माना और कहा अगर इसकी निष्पक्षता से जांच को तो पूरी बीजेपी जेल में होगी क्योंकि सभी मंत्रियों और विधायकों ने उस समय इसमें अपना अपना योगदान दिया था उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है l भाजपा के वरिष्ठ सुरेश जोशी ने कहना है कि अलग-अलग पार्टियों में हरक सिंह रावत रहे हैं और ऐसे में उनके बयान में कोई गंभीरता नहीं है उनके पास कहानी बहुत है यही वजह है कि इस तरह से वे बयान दे रहे हैं ईडी सीबीआई तामाम सवालों के घेरों में ओ खुद फंसे हुए है उनका जबाब उनको देते नहीं बन रहा है तो उन्होंने कहा इस तरिके का कोई मामला है तो उन्हें क़ानून की शरण में जाना चाहिए।