तवा डैम के 7 गेट खुले मध्यप्रदेश में अब तक औसत 32.4 इंच बारिश हो चुकी है जो मानसूनी कोटे की 87 प्रतिशत है। प्रदेश से एक मानसून ट्रफ के गुजरने के चलते बुधवार को भी बारिश का दौर रहा। कई जिलों में पानी गिरा। वहीं गुरुवार को कुल 12 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 गेटों में से 7 गेट आज भी खुले हुए हैं। जबलपुर ईडी कोर्ट का पहला बड़ा फैसला आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। यह जबलपुर की ईडी कोर्ट का पहला फैसला है जिसमें मुख्य आरोपी की मौत के बाद उसके परिवार को सजा दी गई है। विशेष न्यायाधीश इरशाद अहमद की अदालत ने सुखसागर वैली गौरीघाट निवासी व पूर्व सहायक लेखा अधिकारी (सीडीए जबलपुर) सूर्यकांत गौर की पत्नी विनीता गौर पुत्र शिशिर गौर और पुत्रवधु सुनीता गौर को दोषी पाते हुए तीन-तीन वर्ष के कारावास और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न भरने पर तीनों को अतिरिक्त छह-छह माह जेल में रहना होगा। निगम-मंडल और बीजेपी कार्यकारिणी पर चर्चा मप्र में लंबे समय से राजनीतिक पुनर्वास के लिए दौड़भाग कर रहे नेताओं के लिए जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है। निगम मंडल और बोर्डों में नियुक्तियों को लेकर चल रहा मंथन अंतिम दौर में हैं। सीएम हाउस में बुधवार देर शाम सीएम डॉ मोहन यादव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंड़ेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच बैठक हुई। बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर भी मंथन चल रहा है। मप्र के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी पिछले हफ्ते घोषित हो चुकी है। इधर हिमाचल प्रदेश में भी प्रदेश टीम घोषित हो चुकी है। मप्र की भी टीम जल्द घोषित हो सकती है। जिला अध्यक्षों के लिए खास एप तैयार कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद से मचे बवाल को लेकर अब संगठन डैमेज कंट्रोंल में जुट गया है। इसी कड़ी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस उनके कामकाज पर भी तकनीकी रूप से नजर रखने का काम करेगी। उनकी निगरानी के लिए पार्टी ने एक रिपोर्टिंग एप तैयार किया है बताया जा रहा है कि इस एप पर ये सभी जिला अध्यक्ष रोजाना अपने कामकाज का अपडेट अपलोड करेंगे। कांग्रेस संगठन में ये प्रयोग पहली बार मध्य प्रदेश से शुरू होने जा रहा है। एप सफल रहा तो एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) इसे अन्य राज्यों में भी लागू करेगी। उज्जैन पहुंचे जर्मन कंपनियों के संस्थापक और CEO जर्मन बिजनेस डेलिगेशन बुधवार को उज्जैन पहुंचा। जिसमें जर्मनी की कई प्रमुख कंपनियों के संस्थापक व सीईओ शामिल हैं। जिन कंपनियों के सी इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा एनालिटिक्स वर्क फ़्लो ऑटोमेशन साइबर सिक्योरिटी बिग डेटा और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियां भी शामिल थीं। इन कंपनियों ने उज्जैन को निवेश की इच्छा जताई है। महिला को कपड़े में टांगकर ले गए गांव वाले हरदा जिले के मन्नासा गांव में सड़क न होने से लोगों को एक गर्भवती महिला को कपड़े के बने स्ट्रेचर में बैठाकर 5 किमी तक ले जाना पड़ा. फिर 10 किमी मोटरसाइकिल से सफर कर वह अस्पताल पहुंची जहां उसने बच्ची को जन्म दिया। महिला और बच्ची स्वस्थ हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.