Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Aug-2025

नकुलनाथ की अगुवाई में किसानों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा जिला अस्पताल में दिनदहाड़े चोरी मरीज का पर्स हुआ गायब भाजपा कार्यालय में विधायक ने सुनीं जनसमस्याएं बच्चों व युवाओं को मिला मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण 24 कार से निकाली काली फ़िल्म शहर में कांग्रेस ने बुधवार को एक बड़ा आंदोलन किया। किसानों के साथ आदिवासी की जमीन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार सहित छिदंवाड़ा जिले के प्रशासन और सांसद पर सीधा हमला बोला। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन केा जिलेभर के नेताओं और किसानों का समर्थन भी मिला और दस हजार से ज्यादा संख्या में लोग आमसभा सुनने पहुंचे थे। जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में हुए इस हल्लाबोल आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमर सिंघारविधायक संजीव शर्मा पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम सुश्री विजय लक्ष्मी साधौ के अलाव महाकौशल क्षेत्र के कई पूर्व और मौजूदा विधायक और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए। आमसभा में कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार और छिदंवाड़ा जिला प्रशासन के अधिकारियेां और सांसद पर सीधा हमला बोला। आमसभा के बाद कांग्रेस नेता कलेक्ट्रेट पॅहुचे यहां लगभग 1 घंटे तक कांग्रेस नेता प्रदर्शन करते रहे । कांग्रेस नेता यहां झंडे लहराते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते रहे।कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच पटवारी ओर नकुलनाथ कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एडीएम ज्ञापन लेने आए लेकिन उन्हें ज्ञापन नहीं दिया गया। वे भी लगभग पौन घंटे गेट पर खड़े रहे। इस बीच एसडीएम भी उनके पास पहुंचे। कलेक्टर जब नहीं पहुंचे तो उमर सिंघार अपने कंधे पर एक कुत्ते को लेकर आए। कांग्रेसियों ने उसके गले में बंधे पटट्े में ज्ञापन पहनाया और अपना आंदोलन खत्म करते हुए वहां से कांग्रेस कार्यालय की ओर चल पड़े। मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल में इन दिनों चोर बदमाश सक्रिय है। अस्पताल में हो रही चोरियों ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही भी उजागर कर दी है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को जिला अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में सामने आया। जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक मरीज के बिस्तर पर रूपयो से भरा रखा पर्स गायब कर दिया। पीडित महिला ने कोतवाली थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे और आम जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन लगाकर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए तथा कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव भी उपस्थित रहे। विधायक शाह ने कहा कि भाजपा सरकार जमीनी स्तर पर कार्य करती है और किसान सम्मान निधि लाडली बहना जैसी योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जल बचाव के उद्देश्य से माटी गणेश–सिद्ध गणेश अभियान की शुरुआत पीजी कॉलेज सभागार से की गई। इस अवसर पर प्राचार्य वाई.के. शर्मा जिला समन्वयक अखिलेश जैन सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की विधि समझाई गई। परिषद ने बताया कि पीओपी की मूर्तियां जल स्रोतों को प्रदूषित करती हैं इसलिए मिट्टी की प्रतिमाओं का उपयोग आवश्यक है। यह अभियान जिले के सभी विकासखंडों में चलाया जाएगा। पुलिस ने शहर और जिले में काली फिल्म लगी कारों और मोडिफाईड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर पैनी नजर रखी है। बुधवार को यातायात टीम और थानों की पुलिस ने 24 कारों के शीशों से काली फिल्म हटाकर चालान काटे 2 बुलेट पर मोडिफाईड साइलेंसर के लिए कार्रवाई की और कुल 47 वाहनों के चालकों से 21100 रुपये जुर्माना वसूला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना राजस्व वसूली स्वच्छ भारत मिशन सीएम हेल्पलाइन और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने राजस्व वसूली में तेजी लाने और बकाया राशि वसूल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर पात्र परिवार तक पहुंचे श्रीराम मंदिर छोटी बाजार में 108 सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न सत्संग मंडलों ने भी सहभागिता निभाई और धार्मिक वातावरण को और भी अधिक मंगलमय बनाया। आयोजन के दौरान मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि अर्पित की गई। साथ ही उपस्थित महिला मंडलों का सम्मान कर उन्हें श्रद्धा निधि और श्रीफल भेंट किए गए। पूरे आयोजन के दौरान भक्ति श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। नगर निगम और सिंचाई विभाग ने संयुक्त रूप से बुधवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में दोनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सिंचाई विभाग से एम.पी. मलगाम आर.के. दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे वहीं नगर निगम से कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर सहायक यंत्री विवेक चौहान और उद्यान शाखा की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने इसे सराहनीय प्रयास बताया।