Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Aug-2025

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों का सरकार के खिलाफ विरोध अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। विरोध को नया रूप देते हुए कांग्रेस के साथ कुछ अन्य विधायक गैरसैंण स्थित विधानसभा परिसर में बिस्तर लेकर पहुंचे और रात्रि सदन में ही बिताए। विपक्ष इसे सरकार की नीतियों और जनहित के मुद्दों पर उदासीनता के खिलाफ उठाया गया कदम बताया है। कांग्रेस का कहना है कि जब तक जनता की समस्याओं पर सरकार ध्यान नहीं देती उनका विरोध इसी तरह जारी रहेगा। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इस प्रकार के प्रदर्शन को “संसदीय गरिमा के खिलाफ” बताया और इस पर गंभीर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सदन लोकतांत्रिक चर्चा का मंच है न कि विरोध प्रदर्शन का स्थान। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मुद्दे पर सक्रिय नजर आए। उन्होंने कांग्रेस विधायकों से फोन पर बात कर विरोध खत्म करने की अपील की लेकिन विपक्ष अपने रुख पर अडिग दिखाई दे रहा है।विपक्ष का आरोप कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि सरकार गैरसैंण सत्र को केवल औपचारिकता बना रही है और जमीनी मुद्दों पर कोई ठोस चर्चा नहीं हो रही। विधायकों ने साफ किया कि जब तक उनकी बात नहीं सुनी जाती वे सदन से बाहर नहीं जाएंगे। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित इवाना रिसोर्ट में रेव पार्टी होती हुई पकड़ी गई है। पुलिस ने 9 महिलाओं सहित 37 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग मुजफ्फरनगर यूपी के दुकानदार हैं। पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष संतोष पैथवाल और रामझूला चौकी प्रभारी उत्तम रमोला की टीम ने रिसोर्ट में छापेमारी की। जिसमें गैर राज्यों से पहुंचे लोगों की रेव पार्टी होते हुए पकड़ी गई। जबकि बारिश के चलते एसडीएम यमकेश्वर ने 1 जुलाई से सभी रिजॉर्ट को बंद करने के आदेश जारी किए हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने होटल स्वामी प्रशांत के खिलाफ एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा रेव पार्टी के आयोजन की पहचान मवाना उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। जो एग्रीकल्चर कंपनी का मैनेजर है। कंपनी में चार करोड़ का टारगेट पूरा करने के लिए मनोज ने दुकानदारों को लोक लुभावनी स्कीम के तहत रेव पार्टी में आमंत्रित किया था। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पकड़े गए सभी 37 लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि विजय वर्ष भी गंगा भोगपुर के एक रिसॉर्ट में रेव पार्टी होती हुई पकड़ी गई थी। भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातःकाल भ्रमण के समय तैनात सुरक्षाकर्मियों से भेंट की। उन्होंने पुलिस बल के आवास भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम में भी पुलिसकर्मी अदम्य साहस और प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।उन्होंने विशेष रूप से धराली जैसे आपदा-प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवाभावना की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समर्पण ने संपूर्ण पुलिस बल की कार्यदक्षता को नई पहचान दी है। रुड़की के कॉर यूनिवर्सिटी में क्लॉस में पढ़ रहे बीटेक 3rd ईयर के छात्र पर छात्रों के दूसरे गुट ने लाठी डंडों और धार दार हथियार से हमला कर दिया जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई हमलावर छात्र मौके से फरार हो गये सूचना मिपते ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र को कॉर यूनिवर्सिटी में प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुँचे छात्र के परिजन घायल छात्र को लेकर रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुँचे जहा उसका उपचार चल रहा है फिलहाल घायल छात्र के परिजनों द्वारा बहादराबाद थाना कोतवाली में तहरीर दी गयी है ।दरअसल साउथ सिविल लाईन निवासी प्रिंस लोहान पुत्र लोकेश लोहान कॉर यूनिवर्सिटी में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है छात्र के हमले के बाद उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन की सबसे बड़ी लापरवाही रही है हथियार लेकर छात्र यूनिवर्सिटी में कैसे घुसे यह घटना यूनिवर्सिटी में हुई घटना पर बड़ा सवाल खड़ा करती है । भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम पार्टी मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। जहाँ उन्होंने खुलकर राज्य व राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। पंचायत चुनावों में पार्टी की प्रचंड जीत के लिए जनता का आभार जताया। इसे उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का परिणाम बताया और कार्यकर्ताओं की मेहनत को जीत का आधार कहा। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता का विश्वास अटूट है। देश को आगे बढ़ाने और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है। उन्होंने दावा किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत निश्चित है। गैरसैण में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेसी विधायकों ने जैम कर हंगामा किया। विपक्ष के विधायकों ने मंगलवार को सदन में ही रात गुजारने के बाद सुबह ही बिस्तर उठाए। बुधवार 11 बजे जब सत्र शुरू हुआ तो कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर तमाम आरोप जड़ते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिससे सत्र को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। जब सत्र दोबारा शुरू हुआ तो कांग्रेस विधायकों ने विभिन्न प्रश्नों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी में शामिल होते हुए निर्दलीय विधायक संजय डोभाल भी वेल में जा पहुंचे हालांकि हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट के साथ ही सभी विधेयक पारित कर दिए गए। इसके बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया विरोध में कांग्रेस विधायक सदन के बाहर सीढ़ियों पर जा बैठे और सरकार पर आरोप जड़े जाने लगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि जब समिति के निर्णय एकतरफा ही लिए जाने हैं तो उनका इसमें बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र भले ही दूसरे दिन 2 घंटे 40 मिनट की कार्रवाई के बाद स्थगित हो गया लेकिन हंगामे के बीच हुई इस कार्रवाई के दौरान सरकार ने 11 अहम विधेयकों को पास कर लिया__ सदन में विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच सबसे महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक 2025 को भी सरकार ने पास करा लिया जिसके बनने के बाद प्रदेश में मदरसा शिक्षा बोर्ड की जगह एक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जिसका लाभ मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य अल्पसंख्यक जैसे बौद्ध ईसाई और सिख समुदाय को भी मिलेगा__ सरकार की दलील है कि कांग्रेस के समय जब राज्य में मदरसा शिक्षा बोर्ड बनाया गया तो उसका एक ही मकसद था कि राज्य के मुस्लिम समुदायों को लाभ देना जबकि हमारी सरकार एक ऐसा एक्ट बना रही है जिसमें अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को शिक्षा का अधिकार मिलेगा और उनकी शिक्षा को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के मानव को से जोड़ा जाएगा