शाही सवारी निकलने के दौरान विवाद भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे उज्जैन के महिदपुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को लात और घूंसे मारे। कुर्सियां भी फेंकीं। कुर्सी फेंकने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।मामला सोमवार शाम का है। हर साल की तरह इस साल भी उज्जैन से 50 किमी दूर महिदपुर में श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली जा रही थी। महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के समर्थकों ने गांधी मार्ग स्थित जगदीश व्यायामशाला के सामने स्वागत मंच लगा रखा था।करीब चार बजे सवारी के दौरान जब महिदपुर के पूर्व बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थक मंच के सामने से निकले तो दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता भद्दे कमेंट्स कर रहे थे। 92 करोड़ की 61.2 किलो एमडी ड्रग्स जब्त राजधानी भोपाल में एक बार फिर नशे की अवैध फैक्ट्री पकड़ाई है। यहां से 92 करोड़ रुपए कीमत की 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त की गई है।डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक चला कर इस अवैध दवा निर्माण कारखाने का भंडाफोड़ किया है। अभियान के दौरान सूरत और मुंबई पुलिस ने भी डीआरआई की मदद की है। आरिफ मसूद पर FIR के निर्देश मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने सोमवार को फर्जी दस्तावेजों के जरिए कॉलेज की मान्यता के मामले में सुनवाई करते हुए ये निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि भोपाल कमिश्नर तीन दिन में एफआईआर दर्ज करवाते हुए उसकी जानकारी भी कोर्ट को दें। भोपाल में सरकारी बाबू एक लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार भोपाल में अनुसूचित जाति विकास कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड वन के बाबू को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने ये कार्रवाई की। आरोपी बाबू जीवन लाल बरार ने छिंदवाड़ा में सहायक ग्रेड 2 में पदस्थ उषा दाभीरकर के जाति प्रमाण पत्र की जांच को दबाने के लिए 5 लाख रुपए मांगे थे। इसकी पहली किश्त लेकर आरोपी ने अपने घर जी-1 प्रशासनिक अकादमी के सामने पंचशील नगर भोपाल बुलाया था। सागर में जपं CEO समेत पंचायत सचिवों पर जुर्माना सागर जिले में पंचायत स्तर पर काम में लापरवाही और तय समय सीमा में आर्थिक सांख्यिकी विभाग के मामलों का निपटारा न करने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने 7 जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिवों और जनपद पंचायत रहली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामगुलाम अहिरवार पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से नाबालिग की मौत मंदसौर में एक झोलाझाप डॉक्टर के इलाज के बाद 15 साल के लड़के की मौत हो गई। घटना के बाद डॉक्टर फरार हो गया है। उसका मोबाइल बंद है और घर पर ताला लगा है। सोमवार रात को पिपलिया मंडी में रहने वाले अजय प्रजापति को सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई। परिजनों ने पड़ोसी डॉक्टर सोनू राठौर को बुलाया। सोनू ने अजय को बोतल लगाई। बोतल आधी खत्म होते ही अजय की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। 21 अगस्त से अति भारी बारिश का अलर्ट बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से अगस्त महीने के आखिरी दिनों में पूरा मध्यप्रदेश भीगेगा। भोपाल इंदौर जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में ज्यादा असर देखने को मिलेगा। यहां 21 अगस्त से अति भारी बारिश का अलर्ट है। इससे पहले भी बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को 9 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।