प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि आयोग भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्वयं फर्जी वोट सत्यापित करने की बात स्वीकारी है और मंत्री अनुराग ठाकुर ने वोट बढ़ने का दावा किया है। यह साबित करता है कि भाजपा चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रही है।पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी जी ने जिस वोट चोरी का मुद्दा उठाया था उसे अब भाजपा नेता भी मान रहे हैं। चुनाव आयोग कांग्रेस से हलफनामा मांग रहा है जबकि उसे जनता को आश्वस्त करना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस 25 अगस्त से 5 सितंबर तक पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। इसके अलावा पटवारी ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर उठे सवालों को लेकर कहा कि यह निर्णय शीर्ष नेतृत्व और राहुल गांधी जी की मंशा के अनुरूप हैं। साथ ही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने कहा कि “संगठन सृजन अभियान” शीर्ष नेतृत्व की पहल है और हर जिले में प्रभावशाली नेताओं को अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एकजुट हैं।