एमपी के 14 जिलों में अलर्ट मध्यप्रदेश के 14 जिलों में सोमवार को तेज बारिश का अलर्ट है। इनमें 4 जिले- देवास हरदा खंडवा और बुरहानपुर में 24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं इंदौर नर्मदापुरम जबलपुर और भोपाल संभाग के अन्य 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अगले 3 दिन यहां सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। आज टल सकती है विजय शाह मामले की सुनवाई प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के विवादित बयान मामले में सोमवार 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई प्रस्तावित थी लेकिन जस्टिस जे. सूर्यकांत की डबल बेंच आज न बैठने के कारण यह सुनवाई टल सकती है। अब इस मामले की सुनवाई के लिए नई तारीख तय की जाएगी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) से स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। वहीं मंत्री विजय शाह के वकील उनकी माफी को लेकर भी अपना पक्ष रखने वाले थे। छतरपुर में तीन भाइयों के साथ रची साजिश छतरपुर में एटीएम में कैश लोड करने आ रही कार से 61 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिस कंपनी पर एटीएम में कैश लोड करने की जिम्मेदारी थी उसकी कंपनी के फ्रेंचाइजी संचालक मनीष अहिरवार ने अपने दो सगे भाई पुष्पेंद्र प्रदीप और मामा के लड़के रवि अहिरवार के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। पुलिस ने रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बर्थ-डे पार्टी में सिगरेट को लेकर विवाद जबलपुर शहर से 40 किलोमीटर दूर बरगी के एसएसबी रिसोर्ट में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। कुछ ही देर में एक पक्ष ने पिस्टल चाकू और फरसा से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस घटना में पांच लोग घायल हुए जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भोपाल में गौ मांस से भरा वाहन पकड़ा भोपाल के ऐशबाग इलाके के बाग से बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मांस से भरी एक लोडिंग आपे को पकड़ा है। वाहन में गाय का मांस बताया जा रहा है। लोगों ने एक युवक को पड़कर पुलिस के हवाले किया है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र हो गए।