स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का जज़्बामुख्य समारोह में गूंजे देशभक्ति के स्वर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने भाजपा कार्यालय में फहराया तिरंगा राजीव भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने फहराया तिरंगा जिला अस्पताल में फर्जी वार्डबॉय ने मरीज से वसूली की पुलिस ने किया गिरफ्तार भाजपा सरकार की वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ जहां कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के साथ ही मैदान ‘जन-गण-मन’ की गूंज से गुंजायमान हो उठा। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश एलईडी वॉल पर प्रसारित किया गया जिसके बाद कलेक्टर ने बधाई संदेश का वाचन किया और गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। आकर्षक मार्चपास्ट में 11 प्लाटून ने भाग लिया जिनमें पुलिस बल महिला पुलिस होमगार्ड एनसीसी शौर्यादल और एसएएफ बैंड शामिल रहे।इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में हर्ष फायर और सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों ने देशभक्ति के माहौल को और प्रगाढ़ कर दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और अपने विचार साझा किए। इस मौके पर उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए सभी से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता शंटी बेदी अजय सक्सेना धर्मेंद्र मिगलानी सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजीव कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनमानस को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का संदेश वाचन कर उसे जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे परिसर में देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान का उल्लासपूर्ण माहौल रहा। जिला अस्पताल में एक फर्जी वार्डबॉय ने मरीज से दवा के नाम पर पैसे मांगे और 1000 रुपए न देने पर मोबाइल जब्त कर लिया। परिजनों की शिकायत पर आरएमओ डॉ. हर्षवर्धन कुड़ापे ने कार्रवाई करते हुए वार्डबॉय संदीप को कोतवाली पुलिस के हवाले किया। मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है जबकि मेल मेडिकल वार्ड की इंचार्ज सिस्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नर्सिंग स्टाफ पर भी संदेह जताया गया है कि उन्होंने लंबे समय तक फर्जी वार्डबॉय की जानकारी प्रबंधन को नहीं दी। घटना शुक्रवार को खेल मेडिकल वार्ड में हुई जहां मरीज के इलाज के लिए 1500 रुपए मांगे गए थे जिनमें से 500 रुपए पहले ही दिए जा चुके थे। वोट की चोरीं कर सत्ता में भाजपा काबिज हुई है। इसे लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाएं हैं और भाजपा सरकार की वोट चोरी के खिलाफ राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय से विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी शहर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस के समस्त अनुसांगिक संगठन विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए। हाथों में कैंडल लेकर मार्च करते हुए कांग्रेसजन मुख्य मार्गों से निकलकर अम्बेड़कर तिराहा पहुंचे। सम्पूर्ण मार्ग में कांग्रेसजन ने वोट चोर गद्दी छोड़ के गगन भेदी नारे भी लगाए। भाजपा के द्वारा देशभर में की गई वोट चोरी की खिलाफत की। इस दौरान कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट चोरी कर सत्ता में काबिज हुई है इस बात के पुख्ता सबूत सामने आ चुके हैं सांसद बंटी विवेक साहू के नेतृत्व में निकली मशाल यात्रा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त की शाम भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संरक्षक व सांसद बंटी विवेक साहू के नेतृत्व में शहर में विशाल मशाल यात्रा निकाली गई जिससे पूरा शहर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। मानसरोवर कॉम्प्लेक्स बस स्टैंड से शुरू हुई यह यात्रा फव्वारा चौक ई.एल.सी. होते हुए शहीद स्मारक पहुंची जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी विभिन्न समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद विवेक साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर देश की उन्नति और रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना होगा। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए मनाया स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के मानसरोवर क्षेत्र में बच्चों में जलेबी और लड्डू बांटे। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता बच्चों के साथ मौजूद रहे और उनके साथ मिलकर खुशी के पल साझा किए। कार्यक्रम में बच्चों में उल्लास और उत्साह का माहौल देखा गया। मिठाई वितरण के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम ने पूरे इलाके में खुशियों का रंग भर दिया।