Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Aug-2025

सीएम यादव बोले- जो जैसा उसे वैसा ही जवाब दिया आज मध्यप्रदेश में भी देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में ध्वजारोहण किया। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा- जो जैसा उसके साथ वैसा ही हुआ। हाईकोर्ट की दखल पर सुप्रीम कोर्ट नाराज पैरामेडिकल कॉलेजों की एडमिशन प्रक्रिया में हाई कोर्ट की दखलंदाजी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। शीर्ष कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए कहा- हम हाई कोर्ट पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखते पर उन्हें न्यायिक औचित्य के महत्व का ध्यान रखना चाहिए। जब हमने 16 जुलाई के आदेश पर रोक लगा दी है तो आगे निर्देश देना संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप नहीं है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के 8 अगस्त वाले आदेश पर रोक लगा दी। ड्यूटी से गायब तहसीलदारों को सस्पेंड करेगी सरकार राजस्व विभाग ने कैबिनेट के फैसले का विरोध कर ड्यूटी से अनुपस्थित तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश सभी संभागायुक्तों को जारी किए हैं। इसके तहत संभागायुक्त कलेक्टरों से जानकारी लेकर ड्यूटी से गायब अधिकारियों के विरुद्ध निलंबन और अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे। इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली टीआई इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर गुरुवार रात नकली टीआई पहुंचा। खाकी वर्दी पहने वह राजा के पिता से पूछताछ करता रहा। मां ने मोबाइल पर अपने बेटों को इस बारे में सूचना दी। जब वे घर पहुंचे तो शख्स खुद को राजा का मित्र बताने लगा। जब उससे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह घबरा गया। इसके बाद देर रात राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी की शिकायत पर नकली टीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे थाने ले आई। एमपी के 23 जिलों में हैवी रेन अलर्ट मध्यप्रदेश के इंदौर उज्जैन-जबलपुर समेत 23 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं 3 जिलों में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बड़वानी के सेंधवा में सुबह तेज बारिश हुई। शाजापुर के अकोदिया में कोहरा छाया रहा।