राज्य
मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल राजीव सिंह जेपी धनोपिया रामेश्वर नीखरा महेंद्र जोशी मौजूद रहे ।।स्वतंत्रता दिवस संदेश में श्री पटवारी ने कहा कि आज़ादी सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं बल्कि विचार और मूल्यों की यात्रा है। कांग्रेस की विचारधारा जो वसुधैव कुटुंबकम और संविधान व मानवता के सिद्धांतों पर आधारित है देश को एकता भाईचारा और शांति की दिशा देती रही है।