रूड़की के सैन्य क्षेत्र में घुसे हाथियों की देर शाम लालकुर्ती में हुई चहलकदमी के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पुलिस प्रशासन ने आनन फानन में बाजार बंद करवाया। वहीं भारी संख्या में वन विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। ढंडेरा और लालकुर्ती क्षेत्र में जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। देर रात तक सड़क पर लोग हाथों में डंडे लेकर पहरा देते नजर आए।आपको बता दें कि रुड़की के सैन्य क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो हाथी गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गए थे। तब से दोनों हाथी अंदर ही डेरा जमाए थे। वहीं वन विभाग के कर्मचारी उन्हें वहां से निकाल कर जंगल की ओर भेजने का प्रयास कर रहे थे। बताया गया है कि मंगलवार देर रात रेलवे लाइन ट्रैक के पास हाथियों को लाने में वन विभाग की टीम कामयाब हुई लेकिन ट्रेन आने के बाद हाथी वापस से सैन्य क्षेत्र में लौट गए वहीं बुधवार शाम सैन्य क्षेत्र से निकले हाथियों की चहलकदमी बाजार की ओर हुई। आनन फानन में व्यापारियों ने दुकान बंद की और घरों से लोग सड़कों पर निकल आए। इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। वहीं सेना के लोग भी डंडे लेकर हाथियों से बचाव के लिए सतर्क नजर आए। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बीते बुधवार को देहरादून स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में जहाँ सड़कों की स्थिति और मौसम की चुनौतियां दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ा देती हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाना न केवल चालक बल्कि दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल सकता है राज्यपाल ने कहा कि स्कूल स्तर से ही बच्चों में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन की जागरूकता विकसित करना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक के रूप में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं जो यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते हैं। उन्होंने पर्यटकों से भी अनुरोध किया कि वे स्थानीय ट्रैफिक नियमों का पालन करें गति सीमा का ध्यान रखें नशा कर वाहन न चलाएं और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें। गंगानगरी ऋषिकेश में प्रमुख बाजारों और मार्गों पर बिजली लाइन अंडरग्राउंड की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 547 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र (गंगा कॉरिडोर) में विद्युत लाइनों के भूमिगतीकरण तथा ऋषिकेश हरिद्वार एवं देहरादून में विद्युत प्रणाली को स्वचालित (स्काडा) किए जाने हेतु प्रस्तावित डी.पी.आर. के सापेक्ष केंद्र सरकार से कुल रू० 547.83 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। बिजली लाइन भूमिगत किए जाने से ऋषिकेश शहर के नागरिकों को विशेष सुविधा मिलेगी। इससे भीड़ भरे बाजारों से तारों का जाल हट पाएगा साथ ही सड़कों बाजारों में आवाजाही भी सुगम हो पाएगी। सरोवर नगरी नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले नैनीताल में सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस के 6 से 7 जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने की कोशिश की। घटना के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ धक्का-मुक्की हुई वहीं पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ मारपीट का आरोप भी कांग्रेस ने लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि यह हमला सिविल ड्रेस में आए लोगों ने किया जबकि पुलिस मौके पर मौजूद होकर भी मूकदर्शक बनी रही। पूरा घटनाक्रम यशपाल आर्य के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने आरोप लगाया कि झड़प के दौरान उनके पति पर भी हमला किया गया और कई कांग्रेस सदस्यों के कपड़े तक फाड़ दिए गए। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा किसी भी तरह चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव लगातार बढ़ रहा है। वही कोटाबाग में भी आपस में भिड़े एक दूसरे के समर्थक। इस वर्ष हो रही मूसलाधार बारिश ने पिछले 74 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और मसूरी के साथ ही देहरादून में बारिश ने हाहाकार मचा दिया है यहां पर जल भराव की भयावह स्थिति पैदा हो गई है नदी नाले उफान पर हैं और नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है पिछले 74 सालों में पहली बार ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है जब दून घाटी की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ गया है और ऐसे में जान माल की हानि होने का भी भय बना हुआ है l देहरादून की रिस्पना नदी सॉन्ग नदी के साथ ही बिंदल नदी ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है और इसके आसपास रहने वाले लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है वहीं पहली बार देहरादून में जल भराव की भयावह स्थिति देखी जा रही है हालांकि शासन प्रशासन लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रही है नदी नालों में प्लास्टिक और अन्य कचरा आने के बाद हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी का वेग बढ़ गया है और आज एक कार्यक्रम में मसूरी पहुंचे देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा इस वर्ष 29 हजार मेट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया गया है उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण को लेकर चिन्हीकरण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है इसके साथ ही नदी नालों की सफाई का कार्य भी किया जा रहा है और पूरे वर्ष भर इस कार्य को जारी रखा जाएगा l भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ऋषिकेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां भाजपाइयों ने मंत्री सतपाल महाराज का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि वर्ष 1947 में आजादी मिलने के साथ भारत का बंटवारा भी हुआ था और यह बटवारा लाखों लोगों के लिए दर्द और परेशानी लेकर आया। इस दर्द को याद रखने और उससे सीख लेने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2021 से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि बंटवारे के दौरान 5 लाख के करीब लोगों ने अपनी जान गवाई। जबकि डेढ़ करोड़ लोग विस्थापित हुए। विभाजन के दौरान जिन लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया 14 अगस्त उनको याद करने का भी दिन है। मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया दीपक धमीजा मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी पूर्व मेयर अनीता ममगाई सरोज डिमरी आदि उपस्थित रहे।