Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Aug-2025

17 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ यानी इंदौर और उज्जैन का सूखा खत्म होने वाला है। यहां अगले 3 दिन अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट है। इन दोनों संभागों के 15 में से 8 जिलों में 14 इंच से कम पानी गिरा है। दूसरी ओर गुना निवाड़ी मंडला और टीकमगढ़ में 45 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। फार्महाउस में 16 घंटे बंधक बनाया भोपाल के ड्रग तस्कर यासीन मछली के चाचा शारिक मछली का एक और पीड़ित सामने आया है। पीड़ित राजेश तिवारी रेलवे के कर्मचारी रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया है कि शारिक ने अगवा कर हथाईखेड़ा के फार्महाउस में 16 घंटे बंधक बनाया। बेरहमी से पीटा और छोड़ने के एवज में पचास हजार रुपए की फिरौती वसूली। पूरे मामले की शिकायत अशोका गार्डन थाने में की गई है। वाधवानी की 20 करोड़ की संपत्ति अटैच इंदौर में मीडिया के नाम पर काली कमाई को सफेद करने जीएसटी के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबंग दुनिया पब्लिकेशन्स (Dabang Duniya) व किशोर वाधवानी (Kishore Wadhwani) से जुड़ी करीब 11.33 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है। अटैच की गई संपत्तियों का मूल्य करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक बताया गया है। मालवा मिल पुल हादसे पर बड़ा एक्शन सुरक्षा चूक से इंदौर में निर्माणाधीन मालवा मिल पुल से बाइक सवार युवक के 20 फीट गहरे नाले में गिरने से हुई मौत और काम की धीमी गति पर बुधवार को निगमायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने ब्रिज सेल सहायक यंत्री को सस्पेंड करने के साथ ही मस्टर उपयंत्री की सेवाएं समाप्त कर दी। साथ ही ब्रिज सेल प्रभारी अपर आयुक्त व कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस दिया है। गर्भवती को चारपाई पर लेकर 3 किमी चले रीवा में 9 माह की गर्भवती महिला को पानी भरे नाले में से खाट पर लिटाकर अस्पताल ले जाना पड़ा। गर्भवती रास्ते भर दर्द से कराहते हुए जोर से जोर से चीखती रही। लोगों ने बताया गया कि ऐसा रास्ता न होने की वजह से हुआ। हालांकि गुढ़ के दूबी गांव के सरपंच का कहना है कि रास्ते के लिए 23 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत भी हो गए हैं।