Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Aug-2025

रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई की।टीम की कार्रवाई की भनक लगने के बाद कई मेडिकल स्वामी अपनी -अपनी दुकानों को बंद कर मौके से भागते हुए दिखाई दिए नैनीताल जनपद की वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत रामनगर में 12 मेडिकल स्टोरो पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि महालक्ष्मी मेडिकलन्यू लाइफ मेडिकल और हैप्पी लाइफ मेडिकल में भारी अनियमितताएं पाई गई है।जिसमें तीनों मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस कैंसिल करने के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। पर्यटन नगरी मसूरी में आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए लोग पुराना टिहरी बस स्टैंड से घंटाघर माल रोड होते हुए गांधी चौक पहुंचे इस दौरान तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया l लोगों में देशभक्ति का जज्बा देखते ही बनता था l इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि पूरे देश में आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज इस तरह से भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून की राजपुर विधानसभा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे वीर सैनिकों के सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उपस्थित रहे। क्षेत्रीय विधायक खजान दास भी मौजूद रहे। यह तिरंगा यात्रा सचिवालय से घंटाघर तक निकाली गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 26 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कैबिनेट ने अपनी संस्तुति दी है। सचिवालय में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने अग्निवीरों को प्रदेश में पुलिस गृह विभाग फॉरेस्ट की भर्ती में 10 फ़ीसदी क्षैतिज आरक्षण देने का फैसला किया है। कुल मिलाकर उत्तराखंड कैबिनेट की इस बैठक में अग्नि वीरों को लेकर लिया बड़ा फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि 2026 में 850 अग्निवीर रिटायर होकर वापस आएंगे और उन्हें आयु सीमा में भी छूट मिलेगी। इसके साथ ही धर्मांतरण कानून को सख्त किया गया है। सहकारिता सेवा मंडल नीति को भी कैबिनेट की मिली मंजूरी मिली है। उद्योग निर्माण में भी मंजूरी दी गई है। राजधानी देहरादून का पहला योग पार्क काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस पार्क में सूर्य नमस्कार की मेटल मूर्ति स्थापित की गयी है। उस मूर्ति को गुजरात से मंगवाया गया है. इस योग पार्क में पानी पेयजल शौचालय बैठने के लिए सेट युक्त स्पेस ओपन योग स्पेस फाउंटेन गार्ड रूम की व्यवस्था की गई है l इस योग पार्क में विशेष रूप से हरियाली पर विशेष ध्यान दिया गया है l साथ ही चारों तरफ स्ट्रीट लाइटें भी लगाई गई है l इस योग पार्क को इस तरह से बनाया गया है कि एक साथ बड़ी संख्या में लोग योग कर सकेंगे l राज्य सरकार का मानना है कि यह योग पार्क न सिर्फ शहर की खूबसूरती को बढ़ाएगा बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए भी प्रेरित करेगा। वही आज राजधानी देहरादून के केदार पुरम में स्थित योग पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और नगर निगम के मेयर भी मौजूद रहे l वही इस विषय पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा देहरादून के सबसे बड़े पार्क का आज उद्घाटन हुआ है। साथ ही 2 और पार्क का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया l लोगों के स्वास्थ्य के लिए और बच्चों के खेलने के लिए इस योग पार्क का निर्माण किया गया है। साथ हम हम देहरादून शहर को एक स्वच्छ शहर बनाना चाहते हैं जो आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश के चलते नदियों में बढ़ते जल स्तर और बाढ़ की आशंका को देखते हुए देहरादून सहित 11 जिलों के जिलाधिकारियों को चेतावनी पत्र भेजा है। विभाग ने सभी को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने अल्मोड़ा बागेश्वर चमोली चम्पावत देहरादून नैनीताल पौड़ी पिथौरागढ़ रूद्रप्रयाग टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है चेतावनी पत्र में भारी बारिश के कारण नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि और बाढ़ की संभावना का उल्लेख किया गया है। विभाग ने जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराया। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज जन-जन तक पहुंचकर राष्ट्रभक्ति का एक महाअभियान बन चुका है। तिरंगा हमारी स्वतंत्रता एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी अपने घर कार्यालय दुकान आदि पर तिरंगा गर्व और सम्मान के साथ फहराएं तथा देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर सेनानियों को नमन करें।