Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Aug-2025

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन पहुंचे । जहां उन्होंने सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्ति अभियान की सराहना करते हुए उन्हें अभिनंदन एवं बधाई दी। योग को संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से विश्व पटल पर पहुंचाने के प्रधानमंत्री के प्रयास को ऐतिहासिक उपलबधी बताया।। नशा को “नाश की जड़” बताते हुए कहा कि इसे केवल कहने से नहीं बल्कि जीवन में आत्मसात करने से ही सफलता मिलती है। आत्म-सुधार और संकल्प शक्ति के महत्व को रामकृष्ण परमहंस के प्रसंग से स्पष्ट किया।