राज्य
छिंदवाड़ा जिले में जगह-जगह खुलेआम जुए का खेल चल रहा है। पुलिस के मुखबिर तंत्र पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। जुआरियों को जुएं के जिले में चल रहे हर ठिकाने मालूम है लेकिन पुलिस महकमा जुएं के इन ठिकानों से अंजान है। ऐसा ही एक वीडियो ईएमएस टीवी के हाथ लगा है जिसमें सिंगोड़ी क्षेत्र में खुलेआम खेत में जुआ खिलाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो सिंगोड़ी का कमलेश राजोला बांका रोड में जुआ खिला रहा है। जहां पर रोजाना लाखों रूपए के दांव लगाए जा रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा इस जुआ फड़ पर अब तक कार्यवाही नहीं की गई है। इसी प्रकार अमरवाड़ा में पाशा और तामिया में कुशल सट्टे वाला जुएं के खेल में शामिल है।