Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Aug-2025

देखते ही देखते गहरी खाई में गिरा सिलेंडर से भरा पिकअप महिला ने भाजपा नेता पर लगाया अश्लील हरकतें करने और जान से मारने की धमकी का आरोप आधीरात को दरवाजा खुलाकर कर दी युवक की हत्या भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में कल निकलेगी तिरंगा यात्रा सूने घरों में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने जेवरात भी जब्त किए पांढुर्णा तहसील के जब्बर घाट पर मंगलवार दोपहर एचपी गैस सिलेंडर से भरा पिकअप वाहन 25 फीट गहरी खाई में गिर गया। वाहन तामिया प्लांट से सिराठा गांव जा रहा था।हादसे में चालक और कंडक्टर घायल हो गए जिन्हें रोजगारों ने बाहर निकाला। पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी सिलेंडर सड़क पर बिखर गए। हालांकि किसी सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ जिससे की बड़ा हादसा टल गया। जिले के दमुआ राखीकोल में रहने वाली एक महिला ने भाजपा नेता सोनू पाटिल और उसके भाई गोलू पाटिल पर लगातार प्रताड़ना छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी आए दिन बिना वजह गाली-गलौच करते हैं और मोहल्ले में अश्लील हरकतें करते हैं। महिला का आरोप है कि दुकान पर अकेले होने पर सोनू पाटिल गंदे इशारे करता है मोबाइल से फोटो खींचता है और भाजपा पदाधिकारी होने का दबाव बनाकर धमकाता है। विरोध करने पर उसने घर में घुसकर धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस से तत्काल सुरक्षा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम छुई में सोमवार देर रात एक युवक की अज्ञात हमलावर ने गुप्ति मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक करन उर्फ रंजीत भारती (26) अपने परिवार के साथ भोजन कर सो गया था। रात करीब 11 से 12 बजे के बीच किसी ने दरवाजा खटखटाकर बुलाया जैसे ही उसने दरवाजा खोला हमलावर ने उसके पेट में गुप्ति घोंप दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने गांव के ही एक पड़ोसी पर हत्या की आशंका जताई है। भारतीय जनता पाटी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में यह यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह छिदंवाड़ा में पहली यात्रा है। यात्रा नागपुर रोड से निकलेगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई मानसरोवर काम्पलेक्स के सामने अमित ठेंगे चौक पर संपन्न होगी।भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि दोपहर 1 बजे चंदन नगर स्थित माता मंदिर से भव्य तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी। इससे पहले दोपहर 12.30 बजे खंडेलवाल बैतूल से इमलीखेड़ा चौक छिंदवाड़ा पहुंचेंगे जहां भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव भाजपा के वरिष्ठ नेताओं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत करेंगे तथा इमलीखेड़ा चौक से तिरंगा यात्रा के प्रारंभ स्थल माता मंदिर चंदन नगर लेकर आएंगे। बिछुआ थाना क्षेत्र में ग्राम जमुनिया कलां और ग्राम जामुनटोला में सूने घरों में चोरी की घटनाओं के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपी वीरपाल तेकाम रोशन धुर्वे और बंटी मर्सकोले ने दो अलग-अलग घरों से सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी लाखों रुपए की चोरी की थी। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर थाना प्रभारी मोहनसिंह मर्सकोले की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान जब्त किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई कीमत करीब 78 हजार रुपए की जेवरात और चोरी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद हुआ। जुन्नारदेव विकासखंड में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की यथावत नियुक्ति न किए जाने से हड़कंप मच गया है। अनुभवी शिक्षकों को हटाकर नए शिक्षकों की नियुक्ति करने की शिकायत सामने आई है। इस कारण पुराने शिक्षकों में मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है। शिक्षकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर यथाशीघ्र पुनः नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे भूख हड़ताल करेंगे। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में जहां देशभक्ति का जोश दिखाई दिया वहीं स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया। प्रतिभागियों ने ऊंचे स्वर में स्वच्छता के नारे लगाते हुए नागरिकों से घर गली और शहर को साफ रखने का आग्रह किया। भुजलिया उत्सव के अवसर पर सोमवार को भाजपा नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया बंदेवार और जया विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित गोधूलि वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को भुजलिया अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता अनीता शुक्ला चंद्रप्रभा पवार समेत अनेक महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं। महिलाओं ने बुजुर्गों के साथ समय बिताकर खुशियां साझा कीं और उनके स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की कामना की। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में मंगलवार को अंडर 14 17 19 बालक-बालिका के लिए जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छिन्दवाड़ा परासिया और मोहखेड के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी संभागीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजन स्थल और सुविधाएँ विद्या भूमि पब्लिक स्कूल द्वारा प्रदान की गईं। कार्यक्रम में कई अधिकारी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिले में सरकारी कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का तेजी से निपटान किया जा रहा है। जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त 44 कर्मचारियों में से 40 को पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान किए गए। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेंशनरों को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया। यह पहल छिंदवाड़ा जिले को मध्यप्रदेश में पेंशन कार्यों में प्रथम स्थान दिला रही है। मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा मंगलवार को आबकारी कंट्रोल रूम से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः आबकारी विभाग कार्यालय पहुंची। यात्रा में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। देशभक्ति के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा और लोगों में तिरंगे के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम जोन कार्यालय चंदन गांव से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः जोन कार्यालय पहुंची। इस दौरान स्वच्छता मित्रों ने स्वच्छता और देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद दिवाकर सदारंग भाजपा नेता रोशन सिगनापुरे नितेश चौबितकर सहित नगरवासी एवं नगर निगम कर्मचारी उपस्थित रहे। मंगलवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 110आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से भूमि का रकबा एवं खसरा नक्शा सुधारने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये।