Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Aug-2025

ऋषिकेश के निकट श्यामपुर खैरी कला गांव में सियार ग्रामीणों पर हमला करने में लगा है। सियार के हमला करने से ग्रामीण डरे हुए नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर सियार के हमला करने का दावा किया जा रहा हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगाकर सियार को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की है।गांव में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह राणा और सुनीता राणा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सियार धमक रहा है। पहले तो सियार लोगों को देखकर भाग जाता था। लेकिन कुछ दिनों से सियार हमलावर हो गया है। लोगों को देखते ही सियार उनके पीछे पड़ रहा है और हमला कर घायल करने में लगा है। कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किया है। जबकि दो छोटे बच्चों पर भी हमला हुआ है। कांग्रेस के नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया साथ ही निर्वाचन आयोग पर भी सवाल खड़े किए और इसमें निर्वाचन आयोग की मिली भगत का आरोप राहुल गांधी ने लगाया। इसके बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। और अब कांग्रेस देश के विभिन्न राज्यों में इसको लेकर मोर्चा खोलने की तैयारी में है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा ज्योति रौतेला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इलेक्ट्रॉनिक डाटा देना चाहिए लेकिन अगर चुनाव आयोग डेटा नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वोटों में कोई गड़बड़ी नहीं थी तो चुनाव आयोग को उत्तर देना चाहिए था। लेकिन चुनाव आयोग वोट चोरी में भाजपा की मदद कर रहा है और भाजपा की सरकार बनाने में चुनाव आयोग मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं वह वोट चोरी करके बने हैं। कई दिनों से हो रही भारी बारिश से शहर और आसपास के क्षेत्र में भूस्खलन होने और सड़कें धस जाने से जन जीवन प्रभावितत हुआ है वही विगत रात्रि भारी बारिश के कारण कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के निकट एक दुकान जमींदोज हो गई जिससे दुकान स्वामी को आर्थिक नुकसान हुआ है साथ ही निकट में निर्मित एक होटल को भी नुकसान पहुंचा है l होटल स्वामी दलबीर सिंह गुसांईं ने कहा कि रात्रि में बारिश होने से पूरी दुकान जमीनदोज हो गई है जिससे लाखों का नुकसान हो गया है उन्होंने कहा दुकान के नीचे मेरा परिवार रहता था लेकिन किसी कारण हमें 2 दिन के लिए जाना पड़ा उन्होंने कहा नगर पालिका अध्यक्ष और नायब तहसीलदार द्वारा यहां का मौका मुआयना किया गया है l भगवानपुर के पोहाना में नेशनल हाईवे अंडरपास पर जलभराव से स्थिति विकट हो गई थी निरीक्षण के लिए भगवानपुर विधायक ममता राकेश नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ पहुंची थी और तीन दिन का समय दिया था कि अगर इस समस्या का समाधान न हुआ तो वो धरना प्रदर्शन करेंगी जिसे हमने स्पेशल कवर करके दिखाया था खबर चली तो 24 घंटे के भीतर ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की और नेशनल हाईवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे स्थानीय विधायक ममता राकेश और ग्रामीण भी पहुंचे जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिल सके इसके लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की रामचंद्र ने मीडिया को बताया कि उनकी प्राथमिकता है इस तरह की समस्याओं का निराकरण हो सके l उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के अधिकारी साथ है और जहां जहां भी जलभराव है वो उसे जल्द ही कार्य शुरू कर देंगे कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों से तीन दिन का वक्त बोला था आज 24 घंटे हुए और अधिकारी पहुंच गए अगर जलभराव से जनता को निजात नहीं मिल पाती है तो वो धरना देने से पीछे नहीं हटेंगी l रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रामनगर चौक के पास 4 अगस्त की शाम सड़क पर खुलेआम बाइक सवार युवकों के द्वारा मोहम्मद फैज नाम के एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया है। गोली लगने के कारण मोहम्मद फैज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल देवबंद क्षेत्र के सापला गांव निवासी सोहेब पुत्र रियाजुल पाडली गुर्जर गांव निवासी गुलशेर पुत्र इमरान और चरथावल क्षेत्र के पार्टी खुर्द गांव निवासी जान मोहम्मद पुत्र मेहरबान नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से घटना में इस्तेमाल एक देसी तमंचा बरामद कर लिया गया है। सड़क पर खुलेआम गोली मारने की इस घटना का एक वीडियो आज पुलिस ने जारी किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम सहित देश के पहले सरहदी पसीमांत पर्यटन विलेज माणा छेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा भव्य रूप से हिन्दुस्तान जिंदाबाद के गगन भेदी नारों के बीच तिरंगा यात्रा निकाल कर बदरी पुरी से अमन चैन और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया है आज बदरीनाथ धाम में नर नारायण पर्वत की कंदराओं से लेकर माणा पास बोर्डर बद्रिकाश्रम क्षेत्र में हिंदुस्तान जिंदाबाद के जय घोष की गूंज सुनाई दे रही है l आज सुबह बद्रीनाथ धाम में आईटीबीपी के हिमवीर जवानों ने भारत माता की जय ओर बदरी विशाल जी के जयकारों के साथ हाथों में तिरंगा लिए बदरी धाम में निकाली तिरंगा रैली माणा घाटी के सरहदी सीमांत चौकियों ओर उसके आसपास के क्षेत्रों में तिरंगा जन जागरूकता रैली निकाल कर आईटीबीपी बोर्डर से सटे इलाको के ग्रामीणों में देश प्रेम और राष्ट्रीय सद्भावना बढ़ा रही है l