CM हेल्पलाइन पर की शिकायत पुलिस ने लॉकअप में रखा पीड़िता की मदद करने पर पुलिस ने लॉकअप में रखा पुलिस ने चोरी के आरोपी को पकड़ने के बजाय पीड़िता की मदद करने वाले एक शख्स को ही लॉकअप में डाल दिया। मामला खंडवा के कोतवाली थाने का है। एक वृद्वा के घर चोरी हो गई थी वृद्वा ने थाने पर आरोपी की नामजद शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। फिर वृद्वा ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी को दबोचने की बजाय वृद्वा को सीएम हेल्पलाइन की सलाह देने वाले युवक को ही पकड़ लिया।मामले में रतागढ़ के रहने वाले राजेंद्र यादव ने कोतवाली टीआई अशोक सिंह चौहान की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की है। टीआई पर आरोप लगाया कि उन्होंने चोरी होने पर पीड़िता की मदद करने पर उसे एक घंटे बिना कारण लॉकअप में बैठाकर रखा। आरक्षण मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज मध्यप्रदेश सरकार के लोक सेवा पदोन्नति नियमों के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में मंगलवार (12 अगस्त) को सुनवाई होना है। इस दौरान राज्य सरकार कोर्ट में जवाब पेश करेगी। कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान सरकार अपना पक्ष मजबूती से नहीं रख पाई थी और जवाब पेश करने के लिए कोर्ट से समय मांगा गया था। दिल्ली से सीनियर एडवोकेट के जरिए सरकार अपना पक्ष रख सकती है ऐसी कवायद भी चल रही है। NSUI नेता ने कॉलेज में की तोड़फोड़ कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थक और एनएसयूआई नेता अमन पटवारी ने सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (GACC) में अपने समर्थकों के साथ मिलकर हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन ने अमन पटवारी और अन्य के खिलाफ तोड़फोड़ धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज कराई है। सीढ़ी पर सांप श्रद्धालुओं में मची भगदड़ मैहर स्थित मां शारदा मंदिर में सोमवार दोपहर मुख्य द्वार पर लगे एलसीडी टीवी पर करीब दो फीट लंबा सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही दर्शन के लिए लाइन में खड़े श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ अधिक होने के कारण लोग तुरंत वहां से बाहर नहीं निकल पाए। सूचना मिलते ही मंदिर समिति के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। क्यों ना डुमना एयरपोर्ट बंद कर दिया जाए साढ़े चार सौ करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट सुधर नहीं रहा है। फ्लाइट्स लगातार बंद हो रही हैं और लोगों को सफर में परेशानी हो रही है। इसको लेकर सोमवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ ने नाराजगी जताते हुए कहा क्यों न डुमना एयरपोर्ट को ही बंद कर दिया जाए? 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत 11 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो रहा है। जिसका असर भोपाल इंदौर और उज्जैन संभाग में भी दिखाई देगा।