Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-Aug-2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में नदी के बढ़े जल स्तर व आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश। सीएम ने बताया धराली उत्तरकाशी में सभी सरकारी एजेंसियां विभाग और सेना आपसी समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बीती रात 130 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बंद रास्तों को खोला जा रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सेना के प्रतिनिधियों से स्थिति की वस्तुनिष्ठ जानकारी प्राप्त की और उन्हें राहत कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रेस्क्यू एवं मेडिकल कैंप्स की स्थापना कर दी गई है तथा प्रभावितों के लिए भोजन एवं आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तरकाशी में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद ज़िला प्रशासन पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा है। ज़िला अधिकारी स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात की निगरानी कर रहे हैं।माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi एवं आदरणीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावित लोगों को त्वरित और समुचित राहत पहुंचाना है।सौभाग्य से पास ही चल रहे एक स्थानीय मेले के कारण कई लोग सुरक्षित निकल सके अन्यथा हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती थी।हम सभी प्रभावितों के साथ खड़े हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी जरूरतमंद को सहायता से वंचित न रहना पड़े। पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा अपने खतरे के निशान को छू चुकी है और गंगा के खतरे के निशान पर पहुंचने का खामियाजा चंदेश्वर नगर के लोगों को भुगतना शुरू हो गया है। चंद्रेश्वर नगर के आसपास इकट्ठा हो रहा बारिश का पानी के निकासी बंद हो गई है। जिसकी वजह से बारिश का पानी अब लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया है। चंदेश्वर नगर की सड़क जलमग्न हो गई है और नजारा ऐसा है कि सड़कों पर जैसे नदी बह रही है। घरों में पानी घुसने से चंद्रेश्वर नगर के लोग परेशान हैं। उनके घरों में पानी से लाखों रुपए के समान का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बड़े बुजुर्ग बीमार होने के चलते अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। उत्तरकाशी हादसे को लेकर उत्तराखंड के भाजपा सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री को राज्य में आई आपदा की स्थिति प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी और अब तक के राहत-बचाव कार्यों की रिपोर्ट सौंपी।बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी हादसे पर गहरी चिंता जताई और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ पूरी तरह समन्वय बनाकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा में प्रभावित लोगों के परिजनों से भेंट कर संकट की इस घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस आपदा ने कई परिवारों को अपार दुःख दिया है हम उनकी पीड़ा को समझते हैं। हमारी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है उन्होंने बताया आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों को तेज़ी से संचालित किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता प्रत्येक लापता व्यक्ति की तलाश और प्रभावित परिवारों को पूर्ण सहयोग प्रदान करना है।