Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-Aug-2025

नगर निगम को गलत जानकारी देने वाले हितग्राहियों पर होगी एफआईआर किसानों के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस सरपंच ने लगाया जातिगत भेदभाव और पद से हटाने की साजिश का आरोप सांसद के प्रयासों से जल्द शुरू होगी दादा धाम एक्सप्रेस खेती की आड़ में उगा रहा था गांजा आरोपी गिरफ्तार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रता संबंधी गलत जानकारी देने वाले आवेदकों के विरुद्ध अब नगरनिगम आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएगा । इस संबंध में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बुधवार को बैठक लेकर राजस्व शाखा के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में एक मामला सामने आया जिसमें एक आवेदक ने स्वयं को आवासहीन बताया जबकि जांच में उसके पास पक्का मकान पाया गया। निगमायुक्त ने तत्काल नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गलत जानकारी देने पर एफआईआर की जाएगी। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है। जिसको लेकर बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक राजीव भवन में संपन्न हुई जिसमें किसानों की समस्याओं और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर 20 अगस्त को व्यापक प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से किसान की आमदनी आधी हो गई है। कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है और आमजन को न्याय नहीं मिल रहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्ड-वार्ड से आमजन को आंदोलन से जोड़ा जाएगा ।बैठक में प्रमुख रूप से सोनू मागो सचिन वानखेड़े हंसा दाढ़ेरानू डेहरिया एवं समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत परसगांव सर्रा की सरपंच रीना पहाड़े ने बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष को आवेदन देकर उपसरपंच रामनाथ सोलंकी सहित तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सरपंच का कहना है कि उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए स्वीकृत शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है। साथ ही उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। सरपंच ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित षड्यंत्र रचकर पद से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में उनके या उनके परिवार के साथ कोई घटना घटित होती है तोह इसकी जिम्मेदारी उपसरपंच की होगी सांसद बंटी विवेक साहू ने नई दिल्ली में गत दिवस गृह मंत्री अमित शाह से विशेषमुलाकात की। शाह देश के सबसे ज्यादा दिन तक केंद्रीय गृह मंत्री के पद पर रहने वाले राजनेता है। बंटी साहू ने पुष्पगुच्छभेंट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके अलावा केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव से सांसद बंटी विवेक साहू ने मुलाकात करते हुए छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा में संचालित रेल सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही नई ट्रेनें शुरू करने और अन्य मांगों को लेकर चर्चा की। सांसद ने नागपुर से पांढुर्णा इटारसी खंडवा होते हुये भुसावल तक चलने वाली दादाधाम एक्सप्रेस ट्रेन फिर से शुरू करन की मांग की। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में चौरई थाना पुलिस ने ग्राम देवरीकला में गांजा की अवैध खेती करने वाले आरोपी सुरेश वर्मा को गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी गनपत सिंह उईके के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने खेत में दबिश देकर मौके से 17.500 किलोग्राम वजन के गांजा के हरे पौधे जब्त किए जिनकी बाजार में कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई । आरोपी सुरेश वर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और विवेकानंद कैरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांगीवाड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीश राकेश सिंह ने विद्यार्थियों को मोटर व्हीकल एक्ट एनडीपीएस एक्ट पोक्सो एक्ट बाल विवाह निषेध कानून और लैंगिक अपराधों से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने न्यायिक सेवा में करियर की संभावनाओं पर भी मार्गदर्शन दिया। सदस्य श्यामल राव ने नैतिक शिक्षा और बच्चों में मानवीय मूल्यों की आवश्यकता पर बल दिया बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता की मौजूदगी में गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में महिला अपराध सड़क दुर्घटना और नशामुक्ति जैसे विषयों पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को प्रकरणों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। अखिल विश्व गायत्री परिवार की महिलाओं ने रक्षाबंधन के पूर्व बुधवार को जिला जेल पहुंचकर कैदी भाइयों को राखी बांधी। इस दौरान उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अच्छा जीवन जीने की सलाह दी। राखी बांधते समय भावनात्मक माहौल देखने को मिला। महिलाओं ने कैदियों को प्रेरित किया कि वे सुधार के रास्ते पर चलें और समाज से जुड़ें। जेल प्रशासन ने इस पहल की सराहना की। जिले में 10 और 11 अगस्त को भुजलिया पर्व तथा 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर कानून और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई। बैठक में जुलूस मार्ग की साफ-सफाई गड्ढा मरम्मत बिजली के तार ठीक करने अतिक्रमण हटाने यातायात एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशासन पुलिस नगर निगम और विद्युत कंपनी के अधिकारी जुलूस मार्गों का संयुक्त निरीक्षण करेंगे। समिति ने पर्व को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला प्रशासन पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को इमलीखेड़ा के वार्ड क्रमांक 35 सेंट्रल स्कूल परिसर एवं वार्ड क्रमांक 03 जामुनझिरी टेकड़ी क्षेत्र में कुल 350 पौधे लगाए गए। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर चलाए गए इस अभियान में वार्ड सहायक यंत्री विवेक चौहान केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एवं उद्यान शाखा के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। बुधवार को भटेरा थाना क्षेत्र के बटका खापा निवासी दो युवक मोटरसाइकिल फिसलने से सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल युवकों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। फोकट नगर निवासी एक कबाड़ बीनने वाले दंपती पर कुंडीपुरा क्षेत्र में कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां दोनों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।