कुम्हारी में नहीं प्राथमिक स्कूल का भवन हाईस्कूल भवन भी जर्जर नेशनल हाईवे हादसा : कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Balaghat जिले की ग्राम पंचायत कुम्हारी में वर्ष 1970 से संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय आज तक बिना भवन के चल रहा है। स्कूल अतिरिक्त कक्ष में संचालित हो रहा है। वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन भी जर्जर हो चुका है जिससे बारिश में पानी टपकता है और बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत होती है। इस स्कूल को हाल ही में पीएमश्री की मान्यता मिली है लेकिन भवन की सुविधा नहीं है। आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों सरपंच पूर्व सरपंच व ग्रामीणों ने स्कूल का निरीक्षण कर नाराजगी जताई और शासन-प्रशासन से जल्द भवन निर्माण की मांग की। निरीक्षण में आप जिलाध्यक्ष शिव जायसवाल व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। 1 अगस्त को NH-543 पर रजेगांव चौकी के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद कलेक्टर मृणाल मीना ने 2 अगस्त को स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दुर्घटना रोकने के लिए रजेगांव में अंडर पास से ही हाईवे पर आवागमन की सख्त व्यवस्था के निर्देश दिए। हादसे में दो बाइक की टक्कर से तीन की मौत हुई थी एक घायल है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने NHAI पुलिस और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंडर पास का उपयोग अनिवार्य कराएं। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर एक अतिरिक्त कट की मांग भी रखी जिस पर NHAI से चर्चा कर निर्णय लेने को कहा गया है। मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन अध्यक्ष सुनीता चंदने ने बताया कि 2023 की संविदा नीति के तहत अधिकारियों-कर्मचारियों को जो लाभ मिलना था वह 2025 तक भी नहीं दिया गया है। इसके विरोध में प्रदेश के सभी 55 जिलों में आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी ज्ञापन सौंप रहे हैं। कर्मचारियों ने मांग की कि संविदा नीति में निर्धारित लाभ शीघ्र प्रदान किए जाएं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन किया जाएगा। अति नक्सल प्रभावित ग्राम आलीटोला व कंडरा में शनिवार को जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। प्रशासन के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान के प्रयास किए। ग्रामीणों ने सुलसुली-बोदादलखा बोदादलखा-धीरी-मुरम व बोदालझोला-माहुरदल्ली-लातरी सड़क निर्माण की मांग की। पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि नक्सली विकास विरोधी हैं उनकी मदद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कलेक्टर मृणाल मीना ने बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए यह शिविर लगाया गया है जहां सभी विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। जिले के लिए गौरव की बात है कि शहर मुख्यालय स्थित समाधान हॉस्पिटल एनएबीएच (NABH) प्रमाणित पहला अस्पताल बन गया है। नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स से मिली यह मान्यता स्वास्थ्य सेवाओं में नई दिशा स्थापित करेगी। समाधान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अजित गनवीर ने कहा कि यह मान्यता हमारी टीम की गुणवत्ता रोगी केंद्रित सेवा और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे मरीजों को अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा। इस उपलब्धि पर उन्होंने टीम को बधाई दी। पत्रकार वार्ता में डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे भी उपस्थित रहे। गोस्वामी तुलसीदास मुंशी प्रेमचंद और मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर 3 अगस्त को नगरपालिका सभागार में साहित्य संस्था सहमत और हिंदी साहित्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजक समिति ने 2 अगस्त को सर्किट हाउस में बताया कि साहित्यकार सम्मेलन निबंध व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी जिनमें विजेताओं को नगद पुरस्कार स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजन में नपाध्यक्ष भारती ठाकुर पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी संयोजक सुभाष गुप्ता शालू गांधी महेंद्र सुराना अभय सेठिया अशोक सागर मिश्र राजेंद्र शुक्ल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 2 अगस्त को मलाजखंड के पाथरी चौकी में पुलिस प्रशासन प्योरिटी सर्विसेज जैन हॉस्पिटल बालाघाट देवजी नेत्रालय जबलपुर असाटी दवाखाना और अश्रित फाउंडेशन मोहगांव के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मोतियाबिंद जांच ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 मरीजों की जांच की गई जिसमें 90 मलेरिया जांचों में 3 मरीज पॉजिटिव पाए गए और उन्हें उपचार हेतु बालाघाट भेजा गया। 75 मरीजों की सिकल सेल एनीमिया जांच हुई। मोतियाबिंद जांच में 45 मरीजों की जांच की गई जिसमें 18 मरीज ऑपरेशन हेतु चिन्हित किए गए और 7 मरीजों को तत्काल ऑपरेशन के लिए देवजी नेत्रालय जबलपुर भेजा गया।