औद्योगिक नगरी गर्रा में चप्पा-चप्पा रहा बंद ग्रामीणों को मिला समर्थन नेशनल हाईवे में भीषण सडक़ हादसा : दो की मौके पर मौत एक ने अस्पताल में तोड़ा दम एक गंभीर रुप से घायल राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने सौंपा ज्ञापन औद्योगिक नगरी ग्राम पंचायत गर्रा के सरपंच व सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष वैभव बिसेन के ग्राम गर्रा में स्थित निवास में 29 जुलाई की रात दो बोलेरो वाहन से करीब एक दर्जन लोगों द्वारा पहुंचकर गाली देकर हमला करने का प्रयास कर जान से मारने की धमकी देने का मामला तुल पकड़ रहा है। इस घटना के विरोध में ग्राम पंचायत सरपंच वैभव बिसेन के नेतृत्व ग्राम पंचायत के पंचों व ग्रामीणों ने शुक्रवार 1 अगस्त को गर्रा बंद का आव्हान किया। जिससे सुबह से ही गर्रा क्षेत्र की सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और बंद को व्यापारी व ग्रामीणों का पूरा समर्थन रहा। जिससे गर्रा का चप्पा-चप्पा बंद नजर आया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रही। नेशनल हाईवे 543 पर बालाघाट-गोंदिया मार्ग के मंगोली पुल पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में भीषण हादसा हो गया। इसमें खारा निवासी कुणाल वैध और पश्चिम बंगाल निवासी ऋषि कुमार हांडा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बैंगलुरु निवासी सुधीर सहगल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल गौरव कामड़े को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कुणाल और गौरव रजेगांव से नाश्ता कर लौट रहे थे जबकि ऋषि और सुधीर बालाघाट से रजेगांव की ओर जा रहे थे। वर्षों से लंबित मांगों को लेकर जिले के शिक्षक संवर्ग प्रदेश सरकार से नाराज हैं। उन्होंने वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संघ के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। पहले चरण में शुक्रवार को नगर में आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पुरानी पेंशन बहाली वरिष्ठता क्रमोन्नति समयमान वेतनमान जैसी मांगें शामिल रहीं। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि दूसरे चरण में 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर सामूहिक उपवास और तीसरे चरण में 25 नवंबर को जंतर मंतर दिल्ली में रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। शिक्षकों का कहना है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाए भरवेली थाना पुलिस ने बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 1 लाख 35 हजार रुपए जब्त किए है। युवक से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस ने बताया कि हीरापुर निवासी आशीष जॉन ने नौकरी के नाम पर की गई धोखाधड़ी की थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उल्लेख किया गया था कि एफके स्ट्रेटजी के संचालक फैजान खान निवासी बालाघाट ने उसे एक्सिस बैंक में असिस्टेंट मेनेजर की नौकरी दिलाने के नाम एक लाख 58 हजार रुपए की ठगी की गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। फैजान के पास से पुलिस ने नगद 1 लाख 35 हजार रुपए की राशि बरामद की है। शेष राशि की जब्ती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वन विभाग की भूमि में अवैध कब्जा हटाने व वन अधिकार पट्टा को निरस्त करने एवं फर्जी पट्टा की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सुंदरवाही के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि वन परिक्षेत्र बिरसा के दमोह बीट अंतर्गत वन विभाग कक्ष क्रमांक 1696/97 में सेरपार पण्डीपथरा और गर्राटोला के लोगों द्वारा वन भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिससे पांच गांव के पालतू मवेशियों के चरागाह की जगह नहीं बची है। इससे मवेशी मालिकों को अपने मवेशी चराने के लिये परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा वन भूमि का फर्जी पट्टा बनवाकर अपना अधिकार जताया जा रहा है व कुछ लोगों द्वारा पट्टा के लिये आवेदन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शीघ्र वन भूमि से कब्जा हटाया जाएं व फर्जी पट्टा की जांच कर उचित कार्यवाही किया जाएं।