Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Aug-2025

अमरनाथ यात्रा पर रोक हिमाचल प्रदेश के मनाली में लैंडस्लाइड के कारण चंडीगढ़-मनाली-लेह नेशनल हाईवे बंद हो गया। राज्य में तेज बारिश के चलते 291 सड़कें बंद हैं। अलग-अलग हादसों में अब तक 95 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 1500 घरों को नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा भी 3 अगस्त तक रोक दी गई है। अधिकारियों को दूसरी बार धमकाया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले 9 दिनों में चुनाव आयोग के अधिकारियों को दूसरी बार धमकाया है। शुक्रवार को संसद से बाहर निकलने पर राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करा रहा है। हमारे पास एटम बम है। जब फटेगा तो चुनाव आयोग बचेगा नहीं। चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं जो देशद्रोह है। आप कहीं भी हों चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं हम आपको ढूंढ निकालेंगे। सामान गिरने से हादसा हुआ था एक पैसेंजर के सिर पर रखा सामान गिरने से 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई थी। सामान गिरने से यात्री सीढ़ियों पर गिर पड़े थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के प्रश्न पर यह लिखित उत्तर दिया। हालांकि उन्होंने शुक्रवार को राज्यसभा में दिए अपने जवाब में भगदड़ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। फ्लाइट में युवक को पैनिक अटैक आया इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट का वीडियो वायरल है। इसमें एक यात्री साथी यात्री को थप्पड़ मारता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्य को पैनिक अटैक आया था उसने शोर मचाया। इससे गुस्साए साथी यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ा। भगोड़ी उदित खुल्लर भारत डिपोर्ट दिल्ली बैंक फ्रॉड मामले में भगोड़ा उदित खुल्लर दुबई (UAE) से भारत डिपोर्ट हो गया। CBI शुक्रवार को उसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। खुल्लर ने धोखाधड़ी करके राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों से 4.55 करोड़ रुपए के तीन फर्जी होम लोन लिए थे। लोन हासिल करने के लिए उसने बैंकों को ऐसी संपत्तियों के जाली दस्तावेज सौंपे जिसका वह मालिक ही नहीं था। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह एक आतंकवादी को मार गिराया है। कुलगाम के अखल जंगल में सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन का यह दूसरा दिन है। रूस के पास 2 एटमी पनडुब्बियां तैनात करेगा अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के साथ बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को रूस के नजदीक दो न्यूक्लियर पनडुब्बियां तैनात करने का आदेश दिए। साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पनडुब्बियां कहां तैनात की जाएंगी। कमला हैरिस ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट में इंटरव्यू में कहा कि वह अब किसी भी राजनीतिक पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगी जिसमें कैलिफोर्निया के गवर्नर का पद भी शामिल है।हैरिस ने कहा- अमेरिका का पॉलिटिकल सिस्टम टूट चुका है और मैं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने लिए मजबूत नहीं हूं।