Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-Aug-2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले में गैरसैंण के निकट सारकोट ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान 21 वर्षीय प्रियंका नेगी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार सारकोट को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर रही है अन्य जिलों में भी इसी तरह आदर्श ग्राम बनाए जाएंगे। जल्द ही सभी मुख्य विकास अधिकारी सारकोट का अध्ययन करने के लिए आएंगे।साथ ही मुख्यमंत्री ने आज को फोन पर प्रियंका नेगी को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह सारकोट के ग्रामीणों ने एक पढ़ी लिखी युवा लड़की को अपना प्रधान चुना है उसके लिए सभी ग्रामीण बधाई के पात्र हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड के ग्रामीण अंचल की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं ने बिना किसी प्रलोभन में आकर अपने को देखकर मत का प्रयोग किया और कांग्रेस लगभग 60% से भी अधिक सीटों पर इस चुनाव को जितने में सफल हो पाई l अधिकतर सीटों पर उनके घोषित प्रत्याशी जीतकर आए जबकि कई अन्य सीटों पर भी कांग्रेस विचारधारा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की एक तरह से इस चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं ने सत्ता पर काबिज भाजपा को नकारने का काम किया है उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न हो चुकी है। इस बार पंचायत चुनाव के जो नतीजा है उसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दालों में खुशी का माहौल है। तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश वार्ता करते हुए भाजपा से चुटकी ली है। करण महारा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है और ज्यादातर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जीतकर आए हैं। उन्होंने कहा कि यह साबित हो चुका है कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है और भाजपा के ज्यादातर मंत्री और विधायकों के परिजन चुनाव हारे हैं। उनमें से लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत की पत्नी सल्ट से विधायक सल्ट सिंह के बेटे नैनीताल से विधायक सरिता आर्या के बेटे बद्रीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी इसी तरह से कई विधायक और मंत्रियों के परिजन चुनाव हारे हैं। पंचायत चुनावों के 90% से अधिक पदों के परिणाम सामने आ चुके हैं। परिणाम आने के बाद भाजपा में जीत के जश्न का माहौल बना हुआ है आज भाजपा मुख्यालय देहरादून में जीत की खुशी को इसको लेकर पटाखों ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया। इस दौरान मौजूद भाजपा के राजपुर से विधायक ने जीत की खुशी को मीडिया से साझा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों की अधिकतर सीटों पर भाजपा के समर्थित प्रत्याशी जीतें है। ओर आने वाले समय में भी ब्लॉक प्रमुखों और जिला अध्यक्षों में भी भाजपा का दबदबा रहेगा। उत्तराखंड की हसीन वादियों और खुशनुमा मौसम का मजा लेने के लिए हर साल पर्यटकों की बड़ी संख्या अलग-अलग पर्यटक स्थल पर पहुंचती है जिनमें से सबसे ज्यादा लोग चार धाम यात्रा और पहाड़ों की रानी मसूरी में पहुंचते हैं पर्यटकों के लिए सरकार ने आज से एक नई व्यवस्था लागू की है जिसके तहत उत्तराखंड के बाहर से मसूरी पहुंचने वाले यात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना जरूरी होगा इसके बाद ही पर्यटक मसूरी का दीदार कर सकेंगे_ पंजीकरण करने के लिए पर्यटकों को उत्तराखंड पर्यटन विभाग की https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/mussoorie/ पर पंजीकरण कराना होगा_ आज से मसूरी के लिए लागू की गई इस नई व्यवस्था पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लागू किया गया है जो पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है हरेला उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो हरियाली और प्रकृति की पूजा का प्रतीक भी माना जाता है। विशेषतौर से कुमाऊं क्षेत्र में इसे विशेष रूप से मनाया जाता है। माना जाता है कि जितना अच्छा हरेला होगा उतनी ही अच्छी इस साल फसल होगी। इसके साथ ही कुछ जगहों पर हरेले पर शिव-पार्वती की पूजा भी होती है। यार वही देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने हरेला पर पर बात करते हुए कहा मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार इस बार नगर निगम देहरादून ने 1 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।