Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Aug-2025

शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड बोले- यह पल जीवनभर संजोकर रखूंगा फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान बेहद इमोशनल नजर आए। पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने निर्देशकों टीम और परिवार का आभार व्यक्त किया। शाहरुख ने शुक्रवार 1 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व और विनम्रता से भरा एक ऐसा पल है जिसे मैं जीवनभर सराहूंगा। उन्होंने जूरी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया। डब्बू मलिक खुद की किताब पढ़कर हुए भावुक बोले- पन्नों पर कई बार आंसू टपके सिंगर कंपोजर और डायरेक्टर डब्बू मलिक ने हाल ही अपनी किताब नेवर टू लेट लॉन्च की है। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के अनुभवों को सरल भाषा में लिखा है। दैनिक भास्कर से बातचीत में डब्बू मलिक ने कहा इस किताब में मेरी जिंदगी का सारांश है। कई बार ऐसा हुआ कि किताब पढ़ते समय पन्नों पर आंसू टपक गए। हर चैप्टर में एक संपूर्ण कहानी है जो दिल का बोझ हल्का करती है। द केरल स्टोरी को पुरस्कार मिलने पर भड़के केरल CM पिनाराई विजयन बोले- राज्य का अपमान सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड मिलने पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सम्मानित करना केरलवासियों और भारतीय सिनेमा की महान परंपरा का अपमान है। विजयन ने आरोप लगाया कि फिल्म संघ परिवार की बांटने वाली विचारधारा पर आधारित है और केरल की छवि खराब करने का प्रयास करती है। उन्होंने सभी लोकतांत्रिक नागरिकों से इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। स्कूल से सम्मान मिलने पर इमोशनल हुईं अनीता पड्डा बोलीं- आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान फिल्म सैयारा में दमदार अभिनय के लिए चर्चित एक्ट्रेस अनीता पड्डा को उनके स्कूल ने एक खास वीडियो बनाकर सम्मानित किया। अमृतसर के स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल ने अनीता के स्कूल जीवन से लेकर उनकी फिल्मी सफलता तक का सफर इस वीडियो में दिखाया। वीडियो में उनके शिक्षकों ने अनीता को मेहनती और बहु-प्रतिभाशाली छात्रा बताया। इस सम्मान पर अनीता ने कहा कि यह देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए और चेहरे पर मुस्कान थी। द बंगाल फाइल्स रिलीज से पहले विवादों में घिरी TMC ने दर्ज कराई FIR विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की फिल्म द बंगाल फाइल्स पर पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज की गई है। ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने यह आरोप लगाया है कि फिल्म राज्य में सांप्रदायिक नफरत फैलाती है और इससे शांति भंग हो सकती है। फिल्म के टीजर रिलीज के बाद ही यह मामला विवादों में आ गया। फिलहाल विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।