प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस मौके पर 9.7 करोड़ किसानों के खातों में कुल 20844 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। इससे पहले 24 फरवरी को 19वीं किस्त जारी की गई थी। योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6000 रुपए दिए जाते हैं। पहली किस्त अप्रैल-जुलाई दूसरी अगस्त-नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच दी जाती है। जुलाई में ₹1.96 लाख करोड़ का GST कलेक्शन 7.5% की बढ़ोतरी सरकार ने जुलाई 2025 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के जरिए 1.96 लाख करोड़ रुपए जुटाए। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई की तुलना में 7.5% ज्यादा है। जून 2025 में 1.85 लाख करोड़ रुपए GST संग्रह हुआ था। इससे पहले अप्रैल में रिकॉर्ड 2.37 लाख करोड़ और मई में 2.01 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था। अडाणी पावर का मुनाफा 13% घटकर ₹3385 करोड़ अडाणी पावर लिमिटेड ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं जिसमें कंपनी का मुनाफा 13.49% गिरकर 3385 करोड़ रुपए रहा। कंपनी की कुल आय 14574 करोड़ रही जो पिछले साल से करीब 6% कम है। कंपनी ने निवेशकों को 1 के बदले 5 शेयर देने का भी ऐलान किया है। भारत नहीं खरीदेगा अमेरिका से F-35 फाइटर जेट भारत ने अमेरिकी अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि वह F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने में दिलचस्पी नहीं रखता। रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी सरकार निकट भविष्य में अमेरिका के साथ कोई बड़ा डिफेंस डील नहीं करना चाहती और ‘मेक इन इंडिया’ के तहत तकनीक हस्तांतरण और घरेलू उत्पादन पर जोर देगी। अमेरिका ने भारत को अप्रैल में F-35 बेचने का प्रस्ताव दिया था। अनिल अंबानी के खिलाफ ED का लुकआउट नोटिस अनिल अंबानी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 3000 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया है। अब वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते। ED ने उन्हें 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ED ने अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापेमारी की थी और 50 से ज्यादा जगहों पर जांच की गई थी। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की जा रही है।