Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
31-Jul-2025

भारत पर 25% टैरिफ लगाएंगे ट्रम्प: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 1 अगस्त 2025 से 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत में गैर-आर्थिक व्यापारिक रुकावटें हैं और भारत रूस से हथियार व तेल खरीदता है जो ठीक नहीं है। इसके चलते भारत पर न सिर्फ टैरिफ बल्कि जुर्माना भी लगेगा। भारत सरकार ने कहा है कि वह इस फैसले के असर का आकलन कर रही है और देश के हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगी। 📌 ऑस्ट्रेलिया में यूट्यूब पर नया नियम: ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे 10 दिसंबर से यूट्यूब पर अकाउंट नहीं बना सकेंगे। हालांकि वे वीडियो देख सकेंगे। संचार मंत्री अनीका वेल्स ने बताया कि यह कानून पिछले साल बने सोशल मीडिया बैन कानून का हिस्सा है जिसमें यूट्यूब को पहले छूट मिली थी। अब इसे भी शामिल कर लिया गया है। 📌 शेयर बाजार पर टैरिफ का असर नहीं: ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा का भारतीय शेयर बाजार पर ज्यादा असर नहीं दिखा। सेंसेक्स 250 अंक की गिरावट के साथ 81200 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 24800 पर है। रियल्टी ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में गिरावट आई जबकि FMCG सेक्टर में 1.34% की बढ़त दर्ज की गई। 📌 IDBI बैंक के चेयरमैन TN मनोहरन का निधन: IDBI बैंक के चेयरमैन और पद्मश्री से सम्मानित TN मनोहरन का 69 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे ICAI के पूर्व अध्यक्ष थे और टैक्सेशन पर कई किताबें लिख चुके थे। मनोहरन केनरा बैंक के चेयरमैन टेक महिंद्रा और लक्ष्मी विलास बैंक के बोर्ड में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। 📌 इंडिगो का मुनाफा 21% घटा: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹2161 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 21% कम है। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 5% बढ़कर ₹20496 करोड़ पहुंच गया। एक साल में इंडिगो के शेयर 28% चढ़े हैं।