किसानों की आवाज दबा रहा प्रशासन: कमलनाथ नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत भाजपा की तरह झूठ मत बोलो जनता के मुद्दों पर ईमानदारी से काम करो -नकुलनाथ यूरिया की कमी से परेशान किसानो ने झिलमिली में किया चक्का जाम जिले की समस्याओं को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय मंत्रीयो से की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि पूरे प्रदेश में खाद का संकट है और दूसरी तरफ परेशान किसानों पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने किसानों की आवाज को दबा रहा है। गुरुवार को ततीन दिनी दौरे पर छिंदवाड़ा आए कमलनाथ ने हवाई पट्टी पर पत्रकारों के पूछे सवाल पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। जिले के लगभग 130 किसानों पर अपराध पंजीबद्ध करने की जानकारी मिली है यह भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता व किसान विरोधी मानसिकता को उजागर करती है। अन्नदाता के साथ भाजपा का यह बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही उन्होनें कहा कि सरकार की नीतियां व नियत स्पष्ट रूप से जनता के सामने हैं। प्रदेशभर में आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने का खेल चल रहा है। जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जे किए जा रहे और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है यह केवल आदिवासी भाइयों की जमीन खरीद फरोख्त का मामला नहीं है बल्कि आदिवासी जनजाति पर सीधा हमला है शहर के कोलढाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने के लिए नदी में उतरे दो किशोर पानी की गहराई में फंसकर डूब गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्चे को बाहर निकाला गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। वहीं दूसरे किशोर का शव SDERF की टीम ने देर शाम नदी से बरामद किया। कोतवाली टीआई आशीष कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान देवांश चौरसिया (14) पिता रामकुमार चौरसिया और फनी वर्मा (15) पिता विजय वर्मा के रूप में हुई है। दोनों किशोर गुलाबरा क्षेत्र के निवासी थे। शवों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुचाया गया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया गया है वही घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद नकुलनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को छोडकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सांसद नकुलनाथ ने राजीव भवन में छिंदवाड़ा व पांढुर्ना जिला एनएसयूआई की बैठक ली । बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और युवाओं से ईमानदारी के साथ जनहित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई राजनीतिक जीवन की पहली सीढ़ी है इसे गंभीरता से लें और छात्रों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएं। नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों के विकास में बाधा डाली है। उन्होंने एनएसयूआई को स्किल सेंटर और रोजगार की जानकारी छात्रों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी सौंपी। छिंदवाड़ा जिले में यूरिया खाद की भारी कमी को लेकर किसानों का आक्रोश सड़कों पर दिखा। चौरई तहसील के झिलमिली गांव में किसानों ने छिंदवाड़ा-सिवनी मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि बुवाई का समय निकल रहा है लेकिन खाद उपलब्ध नहीं है। वही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइए दी एवं मामले को शांत करवाया मानसून सत्र के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। उन्होंने छिंदवाड़ा में बढ़ी हुई खरीफ फसल की बुआई को देखते हुए यूरिया खाद की अतिरिक्त रैक उपलब्ध कराने का निवेदन किया। साथ ही पांढुर्णा में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना और छिंदवाड़ा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की शाखा खोलने की मांग भी पत्र के माध्यम से रखी। सांसद श्री साहू ने दोनों जिलों को कृषि प्रधान क्षेत्र बताते हुए किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने सकारात्मक आश्वासन दिया।इसके साथ ही सांसद बंटी साहू ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत ओसी और मोहन कालरी मोआरी कोयला खदान के दूसरे चरण की स्वीकृति के लिए चर्चा की। साथ ही कन्हान क्षेत्र की बंद पड़ी तानसी भूमिगत कोयला खदान को पुनः प्रारंभ करने का आग्रह भी किया। देहात थाना पुलिस ने नाबालिकों की तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रही महिला आरोपी गीता उर्फ सीमा अहिरवार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और एएसपी आयुष गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम ने आरोपी को सागर जिले के गौरझामर से उस समय पकड़ा जब वह फरार होने की कोशिश कर रही थी। इससे पूर्व इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया है। शराबियों का अड्डा बना आदर्श नगर रहवासी परेशान आदर्श नगर परसिया रोड स्थित शराब दुकान द्वारा आहते का कचरा खुलेआम रोड पर फेंका जा रहा है जिससे कालोनी में गंदगी फैल रही है। रात के समय शराबी इसी रोड पर बैठकर शराब पीते हैं जिससे स्थानीय निवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों से लोग परेशान हैं। एक ओर जहां प्रदेश में नशा मुक्त पखवाड़ा मनाया जा रहा है वहीं छिंदवाड़ा में इसका मजाक बनता दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला इकाई ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए रामगढ़ निवासी कार्यकर्ता प्रशांत दुबे पर हुए हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि कार्यकर्ता विगत कई वर्षों से गौ-तस्करी रोकने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इसी को लेकर जनपद सदस्य गणेश बाबा एवं उसके साथियों द्वारा पूर्व से ही उन्हें धमकाया जा रहा था। 22 जुलाई की देर रात कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की गई। संगठन ने बताया कि मामले की शिकायत चौरई थाने में दर्ज है परंतु अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। संगठन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मानकदेही खुर्द में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत नवांकुर सखी द्वारा हरियाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गई और महिलाओं ने अपने घरों में पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि गरिमा प्रतीक दामोदर ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण का आह्वान किया। अपूर्वा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में कई सामाजिक प्रतिनिधियों और ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता रही। अंत में विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित कर वृक्षारोपण भी किया गया। राज विद्या केंद्र द्वारा प्रेम रावत का 59वां गुरु पूजा महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अनुयायियों की उपस्थिति रही। श्री रावत ने 31 जुलाई 1966 से शांति यात्रा की शुरुआत की थी जिसके तहत वे आज भी विश्वभर में शांति का संदेश फैला रहे हैं। वे लोगों को आंतरिक शांति से जुड़ने की विधि से मार्गदर्शन दे रहे हैं। छिंदवाड़ा पुलिस की विशेष टीम ने 24 वर्षों से फरार दो इनामी स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी शिवप्रसाद एवं एक अन्य फरार वारंटी को मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। टीम में राजेश साहू नितेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई। छिंदवाड़ा पुलिस ने भविष्य में भी ऐसे वारंटियों की गिरफ्तारी जारी रखने का दावा किया है।