Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Jul-2025

सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 80650 पर कारोबार कर रहा हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार 29 जुलाई को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 80650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 40 अंक की गिरावट है ये 24630 के स्तर पर है सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 में तेजी और 23 में गिरावट है। BEL जोमैटो और एक्सिस बैंक के शेयर्स 2% तक की गिरावट है। एयरटेल टाटा मोटर्स और सनफार्मा में मामूली तेजी है। भारतीय मूल के शैलेश जेजुरिकर P&G के CEO बने: टाइड डिटर्जेंट और हेड एंड शोल्डर शैम्पू जैसे घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने शैलेश जेजुरिकर को CEO बनाने की घोषणा की है। यह बदलाव 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। शैलेश वर्तमान में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं। वे मौजूदा CEO जॉन मोलर की जगह लेंगे। आज सोने के दाम में गिरावट चांदी महंगी हुई सोने के दाम में आज यानी 29 जुलाई को गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम 172 रुपए गिरकर 98274 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी की कीमत 606 रुपए बढ़कर 113590 रुपए प्रति किलो हो गई है। 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम अगर आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI एप से बार-बार बैलेंस चेक करते हैं तो 1 अगस्त से ऐसा करने में आपको परेशानी हो सकती है। 1 अगस्त से आप एक दिन में 50 से ज्यादा बार UPI एप के जरिए बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे। ये बदलाव यूजर्स बैंकों और मर्चेंट्स सभी के लिए हैं।