Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Jul-2025

Myntra पर ₹1654 करोड़ की गड़बड़ी का केस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Myntra और उसकी सहयोगी कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। यह मामला करीब 1654 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा उल्लंघन से जुड़ा है। ED को जानकारी मिली थी कि मेसर्स मिंत्रा डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियां होलसेल कैश एंड कैरी के नाम पर मल्टी ब्रांड रिटेल कारोबार कर रही थीं। ये विदेशी निवेश (FDI) की नीति के खिलाफ है। सेंसेक्स 82500 पर कारोबार कर रहा गुरुवार को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 50 अंक की गिरावट है ये 25170 के स्तर पर है।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट है। टाटा मोटर्स जोमैटो और HUL के शेयर 1.4% चढ़े हैं। ट्रेंट कोटक बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर्स गिरे हैं। 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी से लागू होगा केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से लागू करेगी। इस बीच स्टाफ रिप्रेजेंटेटिव ने हाल ही में आयोग को कई जरूरी सिफारिशें सौंपी हैं। इन सिफारिशों में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने और हेल्थ-एजुकेशन से जुड़े लाभों को बढ़ाने की मांग शामिल है। एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भारत की विकास दर घटाई एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने साल 2025-26 (FY26) में भारत की GDP ग्रोथ 6.7% से घटाकर 6.5% कर दी है। यह जानकारी 23 जुलाई ADB की ताजा एशियन डेवलपमेंट आउटलुक रिपोर्ट में दी गई है। इसके बावजूद ADB ने कहा है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना रहेगा।अमेरिकी टैरिफ और नीतिगत अनिश्चितता के कारण निर्यात और निवेश पर असर पड़ने से यह अनुमान कम किया गया है।