Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-Aug-2025

मंदसौर में रहस्यमयी बीमारी के 6 मामले 3 गंभीर मंदसौर का मुल्तानपुरा गांव गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) नाम की खतरनाक बीमारी की चपेट में आ गया है। अब तक यहां 6 लोग जीबीएस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से तीन मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि तीन अभी भी वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। वहीं 56 संदिग्ध में से 36 लोगों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इनमें दस्त सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण हैं। 16 अपर कलेक्टर बनेंगे IAS नोटिफिकेशन जल्द दो साल के अंतराल के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को आईएएस अवॉर्ड होने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली में इसको लेकर हुई डीपीसी के बाद अब 16 अपर कलेक्टर भारतीय प्रशासनिक सेवा कैडर के अफसर बन सकेंगे। इस डीपीसी में साल 2023 और 2024 के लिए एसएएस से आईएएस के पदों पर प्रमोट किए जाने वाले अफसरों के नामों पर विचार के बाद प्रमोशन का फैसला किया गया है। 4 सरकारी दफ्तरों में डेंगू के लार्वा सतना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय में डेंगू के लार्वा मिलने से हड़कंप मच गया है। सीएमएचओ के अलावा पीएचई सहकारिता और मत्स्य विभाग के दफ्तरों में भी डेंगू के लार्वा पाए गए हैं। ये लार्वा कूलरों में कई दिनों से भरे पानी में मिले। मलेरिया विभाग के कर्मचारियों ने लार्वा नष्ट करते हुए दवा का छिड़काव किया।इसी बीच लार्वा सर्वे कार्य से अनुपस्थित रहने पर मलेरिया विभाग ने दो कर्मचारियों के 7 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। इंदौर में जन्मी दो सिर वाली बच्ची की मौत इंदौर में पिछले माह महाराजा तुकोजीराव हॉस्पिटल (MTH) में जन्मी दो सिर वाली बच्ची ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। उसे दो हफ्ते तक तक स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में रखा गया था। इसके बाद परिवार ने उसे घर ले जाने का फैसला किया। गुरुवार को देवास निवासी दंपती के घर पर बच्ची ने दम तोड़ दिया। एमपी में 7 दिन से थमा बारिश का दौर एमपी में पिछले 7 दिन से तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। किसी भी जिले में तेज पानी नहीं गिरा। इससे गर्मी का असर बढ़ गया है। गुरुवार को 10 से ज्यादा जिलों में दिन का पारा 34 डिग्री के पार पहुंच गया। ऐसा ही दौर शुक्रवार को भी बना रहेगा। कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।