Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-Aug-2025

कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग एक्ट्रेस के भाई की हत्या कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित भारत के कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फिर से फायरिंग की गई। एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया है जो वायरल हो रहा है। घटना के वक्त कैफे बंद था। फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लों ने ली है। इसको लेकर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है। हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई। यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे जंगपुरा भगोल लेन में हुई। पुलिस ने बताया कि हुमा के भाई आसिफ कुरैशी का अपने पड़ोस के दो लोगों से मेन गेट के सामने स्कूटर पार्क करने पर झगड़ा हुआ। विवाद के बाद आरोपियों ने आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। राधिका आप्टे ने बताया प्रेग्नेंसी का अनुभव एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में नेहा धूपिया के फ्रीडम टू फीड लाइव सेशन में अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि ...जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी तो एक भारतीय प्रोड्यूसर का बर्ताव अच्छा नहीं था।राधिका ने कहा “मैं एक इंडियन प्रोड्यूसर के साथ काम कर रही थी जो ये खबर सुनकर खुश नहीं हुआ।”राधिका ने आगे बताया “उसने मुझसे कहा कि मैं टाइट कपड़े पहनूं। जबकि उस समय मेरा शरीर फूला हुआ था और मैं बहुत अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही थी।” ‘कुली’ के डिस्ट्रीब्यूशन में आमिर खान का कोई दखल नहीं हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि आमिर खान डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म कुली में कैमियो निभाने के बावजूद इसकी हिंदी रिलीज में हस्तक्षेप कर रहे हैं। अब आमिर खान प्रोडक्शंस ने डिस्ट्रीब्यूशन में एक्टर के शामिल होने की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। आमिर खान प्रोडक्शंस के स्पोक्सपर्सन ने कहा है- न तो आमिर खान और न ही उनकी टीम का कोई भी सदस्य फिल्म कुली के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल है।