सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 80600 पर कारोबार कर रहा हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार 5 अगस्त को सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 80600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट है ये 24600 के स्तर पर है सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 में तेजी और 22 में गिरावट है। इंफोसिस अडाणी पोर्ट्स और BEL के शेयरों में करीब 1.5% की गिरावट है। SBI एक्सिस बैंक और एयरटेल में मामूली तेजी है। अनिल अंबानी ED के ऑफिस पहुंचे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और MD अनिल अंबानी से आज (मंगलवार 5 अगस्त) प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी। वित्तीय जांच एजेंसी ने 1 अगस्त को समन जारी कर उन्हें पेश होने के लिए कहा था। वे दिल्ली के ED ऑफिस पहुंच चुके हैं। अनिल पर कई मामलों में कुल मिलाकर 17000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग और लोन फ्रॉड मामले में ये पूछताछ होगी गोल्ड के दाम 1 लाख रुपए के पार निकले सोने-चांदी के दाम में बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम 1914 रुपए बढ़कर 100167 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। टेस्ला ने मस्क को ₹2.50 लाख करोड़ के शेयर दिए इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने अपने सीईओ और चेयरमैन इलॉन मस्क को कंपनी के 9.6 करोड़ शेयर दिए हैं। इनकी कीमत 29 अरब डॉलर यानी लगभग 2.50 लाख करोड़ रुपए है कंपनी ने इसे गुड फेथ में दिया गया अवॉर्ड बताया। यह कदम तब उठाया गया है जब छह महीने पहले ही डेलावेयर कोर्ट ने मस्क के 2018 के मल्टी-बिलियन डॉलर के कंपनसेशन पैकेज को रद्द कर दिया था। टेस्ला ने इसके खिलाफ अपील की है। बोइंग में फाइटर जेट बनाने का काम ठप पड़ा बोइंग कंपनी के करीब 3200 कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ये कर्मचारी बोइंग में फाइटर जेट और अन्य विमानन उपकरण बनाते और मेंटेन करते हैं। हड़ताल पर जाने से फैक्ट्रियों में काम ठप पड़ गया है। लेबर कॉन्ट्रैक्ट पर सहमति नहीं बन पाने के कारण कर्मचारियों ने ये हड़ताल की है।