Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Aug-2025

किसानो के मुद्दों को लेकर उग्र आंदोलन करेगी कांग्रेस -नकुलनाथ पहले की चोरी फिर कैमरे को किया बाय-बाय जमुनिया ग्राम में प्रारंभ हुआ शिक्षा का उजियारा अभियान 1074 प्रतिभागियों ने दिखाया पर्यटन क्विज में दमखम भतोड़िकलां स्कूल ने बाज़ी मारी भाजपा के 500 से अधिक कार्यकर्ता ने थामा कांग्रेस का दामन कांग्रेस किसानो के मुद्दों को लेकर आगामी 20 अगस्त को उग्र आंदोलन करेगी ।यहां बात पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी कर सत्ता का सुख भोग रही है जबकि किसान खाद और उपज के उचित दाम के लिए संघर्षरत हैं। नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा और परासिया में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक प्रदेश की खुशहाली संभव नहीं है। उन्होंने इस आंदोलन को अब तक का सबसे बड़ा किसान आंदोलन बताते हुए समाज के सभी वर्गों से सहभागिता की अपील की। शहर के छोटा तालाब क्षेत्र स्थित देवांश मेटल शोरूम में बीती रात चोर ने सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया। चोर साइड की बिल्डिंग से ऊपर चढ़कर शोरूम में दाखिल हुआ और कैश काउंटर से नगद राशि साफ कर गया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें चोर जाते-जाते कैमरे की ओर देखकर हाथ हिलाता हुआ नजर आ रहा है। दुकान संचालक के अनुसार करीब ₹50000 की नगदी चोरी हुई है। हैरानी की बात यह रही कि अन्य किसी वस्तु को हाथ तक नहीं लगाया गया। इस घटना ने पुलिस गश्त व सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। ग्राम जमुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल शिक्षा का उजियारा अभियान की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य बच्चों को समय पर स्कूल भेजने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अभियान के तहत स्कूल में डिजिटल टीवी कैमरे वाई-फाई और 2 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं जिनके माध्यम से सुबह की प्रार्थना पूरे गांव में सुनाई देगी। इसका उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल ने किया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य ग्राम के शिक्षक जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में कुल 58 स्कूलों के 1074 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जुन्नारदेव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भतोड़िकलां की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति इतिहास और पर्यटन स्थलों से जुड़े प्रश्न पूछे गए। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को मन से डर निकालकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विजेता टीमों को पर्यटन बोर्ड के तहत भ्रमण वाउचर और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। भतोड़िकलां स्कूल टीम 26 सितंबर को भोपाल में राज्य स्तरीय क्विज में भाग लेगी। कमलनाथ एवं नकुलनाथ के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शिकारपुर में कांग्रेस का हाथ थामा। अमरवाड़ा से कांग्रेस नेता धीरन शाह विधानसभा प्रभारी अजय मैद की पहल पर भाजपा के महेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कन्हैया उइके के नेतृत्व में गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ एवं नकुलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को छोड़कर आए 500 से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्यरत संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी विभिन्न लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की है। ज्ञापन में संविदा नीति 2023 का लाभ दिए जाने ग्रेड पे में सुधार वेतन विसंगति दूर करने और बिना कारण सेवा समाप्ति पर रोक लगाने की मांग प्रमुख रूप से की गई है। संविदा कर्मियों का कहना है कि शासन द्वारा जारी आदेशों का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है जिससे उन्हें कार्यस्थलों पर असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शुक्रवार को जिला जेल में आधार फाउंडेशन द्वारा “एक शाम नशा मुक्त भारत के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिव्यांग बच्चों ने नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम दिखाए। कार्यक्रम में दीपक राज जैन और सरिता पांडे सहित कई अतिथि उपस्थित रहे। बच्चों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर सभी कैदियों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया। जेल अधीक्षक प्रतीक जैन सहित पूरे प्रशासन ने आयोजन की सराहना की। देशभक्ति गीतों और नारों से जेल परिसर देशप्रेम में सराबोर रहा। हिंदी प्रचारिणी समिति द्वारा तुलसीदास जयंती के उपलक्ष्य में एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वर्धा से पधारीं डॉ. कुमुद शर्मा मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन तपस्या और रामचरितमानस की गहराई पर अपने विचार प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। आयोजन में हिंदी भाषा की महत्ता और सांस्कृतिक एकता को प्रभावशाली ढंग से रेखांकित किया। दशहरा मैदान में चल रही नौ दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा स्थल पर नकुलनाथ पहुंचे। कथा वाचक पंडित श्रवण कृष्ण जी ने उन्हें शुभाशीष दिया। उन्होनें कहा कि छिन्दवाड़ा को बहुत कुछ देने वाले और अपना परिवार मानने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल और दिमाग में छिन्दवाड़ा बसता है। नकुलनाथ की धर्म के प्रति आस्था किसी से छिपी नहीं है। वर्ष 2018 में जबकमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष बने तब से श्रावण का मेला हरिहर मिलन समिति छिन्दवाड़ा के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल आठ वर्ष हो चुके हैं। परासिया रोड स्थित आरोग्य हेल्थकेयर हॉस्पिटल ने गंभीर निमोनिया से पीड़ित मरीज को 39 दिनों के संघर्ष के बाद पूरी तरह स्वस्थ कर अस्पताल से छुट्टी दी है। नागपुर में इलाज के बाद हालत न सुधरने पर मरीज को यहां लाया गया था। अस्पताल की अनुभवी टीम ने तीन बार वेंटिलेटर सपोर्ट देकर मरीज की जान बचाई। ICU टीम के डॉक्टरों ने सही समय पर इलाज और तकनीक के दम पर सफलता पाई। मरीज के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ का आभार व्यक्त किया है। इस सफलता ने आरोग्य हॉस्पिटल की विश्वसनीयता को और बढ़ाया है।