अंतर्राष्ट्रीय
ड्रग्स मामले में फंसे यासीन अहमद की सोशल मीडिया चैट वायरल हो रही है जिसमें वह एक लड़की को ड्रग्स लेने का ऑफर देता नजर आ रहा है। आरोपी यासीन ने न सिर्फ अपने दोस्त की पत्नी को अश्लील मैसेज भेजे बल्कि जब लड़की ने जवाब नहीं दिया तो फोन कर दबाव बनाने की कोशिश भी की। एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक किए जाने के बाद यासीन ने दूसरे प्लेटफॉर्म से फिर मैसेज किया। बताया जा रहा है कि यासीन ने इस तरह कई लड़कियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। पहले भी महिला थाने में यासीन के खिलाफ एक मामला दर्ज हो चुका है। डर के कारण कई युवतियां अब भी सामने नहीं आ पा रही हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।