1. फिल्म रिव्यू – ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने लौटाई पुरानी मस्ती* ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने एक बार फिर जस्सी की हंसी और हलचल के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में पहले पार्ट की मस्ती बरकरार रखते हुए थोड़े इमोशन्स और फैमिली डाइनैमिक्स को भी जोड़ा गया है। हालांकि फिल्म पूरी तरह परफेक्ट नहीं है लेकिन कई सीन्स दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं। फिल्म की लंबाई 2 घंटे 27 मिनट है और इसे 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी गई है। *2. तनुश्री दत्ता का बड़ा आरोप – कहा मुझे मारना चाहते हैं ये लोग* अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उनका ईमेल हैक किया गया ऑटो के ब्रेक काटे गए और उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है। तनुश्री ने दावा किया कि उन्हें लगातार फॉलो किया जा रहा है और हो सकता है इसके पीछे अंडरवर्ल्ड के लोग हों। उन्होंने ये आरोप एक इंटरव्यू में ABP न्यूज़ को दिए हैं। *3. रणबीर कपूर का मस्तीभरा अंदाज – अर्जुन कपूर को कहा खाना खिलाओ* मुंबई में गुरुवार को रणबीर कपूर एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किए गए जहां उन्होंने पैपराजी के सामने जमकर मस्ती की। उन्होंने मीडिया से पूछा कि सैयारा देखी या नहीं और अर्जुन कपूर से मजाक में कहा कि इसे बोलो खाना खिलाने। इस दौरान वरुण धवन के भाई राहुल धवन भी साथ में नजर आए। रणबीर का मस्तीभरा और फ्रेंडली अंदाज कैमरे में कैद हुआ। *4. सामंथा और राज को साथ देख फिर बढ़ीं अफवाहें* एक्ट्रेस सामंथा और फिल्ममेकर राज को बुधवार रात मुंबई के एक रेस्टोरेंट से एक साथ निकलते हुए देखा गया। दोनों एक ही कार में रवाना हुए। इस दौरान जहां सामंथा कूल नजर आईं वहीं राज पैपराजी से थोड़े नाराज दिखे। सोशल मीडिया पर इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर पहले से ही चर्चा है लेकिन अब तक दोनों ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। *5. आमिर खान और बेटे जुनैद साथ आए स्क्रीन पर – अंदाज अपना अपना की पैरोडी में दिखी जोड़ी* आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ अब 1 अगस्त से यूट्यूब पर रिलीज हो रही है जिसकी कीमत सिर्फ ₹100 रखी गई है। इस मौके पर आमिर खान ने अपने बेटों जुनैद और आजाद के साथ एक मजेदार प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में आमिर और जुनैद अंदाज अपना अपना की पैरोडी करते नजर आ रहे हैं जबकि छोटे बेटे आजाद का कैमियो भी दिखाई देता है।