Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Jul-2025

1. ALTT पर बैन के बाद एकता कपूर की सफाई सरकार द्वारा ALTT और Ullu समेत 25 ओटीटी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका और उनकी मां शोभा कपूर का अब ALTT से कोई संबंध नहीं है। इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर उन्होंने बताया कि ALT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड का बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड से 20 जून 2025 को विलय हुआ और वे जून 2021 में ही ALTT से अलग हो चुकी हैं। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि गलत जानकारी न फैलाएं और बताया कि बालाजी टेलीफिल्म्स सभी नियमों का पालन करती है। 2. AICWA ने सरकार के फैसले का किया समर्थन: ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने ओटीटी पर प्रतिबंध के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह कदम डिजिटल माध्यम पर फैल रही अश्लीलता को रोकने के लिए बेहद जरूरी था। उन्होंने सरकार के फैसले को सराहनीय और समय की मांग बताया। 3. इब्राहिम अली खान ने दिव्यांग फैन से की साइन लैंग्वेज में बात: फिल्म सरजमीन में नजर आ रहे इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक स्पेशली एबल्ड फैन से साइन लैंग्वेज में बात करते नजर आए। प्रीमियर के दौरान जब फैन ने उनसे साइन लैंग्वेज में संवाद किया तो इब्राहिम ने भी उसी भाषा में प्यार का इजहार किया हाथ मिलाया और गले लगाया। इस भावुक लम्हे ने दर्शकों का दिल जीत लिया और लोग उनकी परवरिश की तारीफ कर रहे हैं। 4. पाकिस्तानी एक्टर नासिर चिनौटी ने इफ्तिखार ठाकुर को लताड़ा: भारतीय पंजाबी फिल्मों को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर को अब अपने ही देश के कलाकारों का विरोध झेलना पड़ रहा है। अभिनेता नासिर चिनौटी ने इफ्तिखार के इस बयान को गलत बताया कि भारतीय पंजाबी फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों के बिना नहीं चल सकतीं। चिनौटी ने कहा कि दोनों देशों के कलाकार जब साथ काम करते हैं तो यह भाईचारे की मिसाल बनती है किसी पर निर्भरता नहीं। 5. ‘बिग बॉस 19’ का बदला लोगो प्रोमो में झलक दिखी: रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ का प्रोमो रिलीज हो गया है। जियो हॉटस्टार ने शो का नया लोगो पेश किया है जिसमें मल्टीकलर आंख दिखाई गई है जिसे ड्रामा संघर्ष और एंटरटेनमेंट का प्रतीक बताया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस प्रोमो में लिखा गया- काउंटडाउन हो गया है शुरू होगा कैओस अनलॉक सून! शो जल्द ही कलर्स चैनल पर भी प्रसारित होगा। 6. ‘सरजमीन’ में बाप-बेटे के रिश्तों की उलझन: देशभक्ति और पारिवारिक संबंधों पर आधारित फिल्म ‘सरजमीन’ अब जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल पहली बार साथ नजर आ रहे हैं जबकि इब्राहिम अली खान ने उनके बेटे का किरदार निभाया है। निर्देशक कायोज ईरानी और अभिनेता पृथ्वी ने एक इंटरव्यू में फिल्म के शूटिंग अनुभव और बाप-बेटे के जटिल रिश्तों को लेकर खुलकर चर्चा की। कायोज और पृथ्वी दोनों ने खुद को मम्मा बॉय बताया।