करिश्मा कपूर के पूर्व पति के घर प्रॉपर्टी विवाद गुरुग्राम स्थित ऑटो कंपोनेंट कंपनी सोना कॉम्स्टार में पारिवारिक विवाद अब कोर्ट की दहलीज तक पहुंच सकता है। कंपनी के पूर्व चेयरमैन संजय कपूर की हाल ही में UK में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उनकी मां और कंपनी की पूर्व चेयरपर्सन रानी कपूर ने SEBI को चिट्ठी लिखते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बेटे की मौत के सदमे में रहते हुए उनसे कई जरूरी दस्तावेज जबरदस्ती साइन करवाए गए। रानी कपूर का दावा है कि कुछ लोग कपूर परिवार की विरासत हड़पने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने किसी को भी कंपनी में अपना प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किया है। 📌 PNB खाताधारकों के लिए जरूरी सूचना अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो 8 अगस्त 2025 तक KYC अपडेट कराना अनिवार्य है। बैंक ने बताया कि जिन खातों की KYC 30 जून तक अपडेट नहीं हुई है उनके लेन-देन में समस्या आ सकती है। ग्राहकों को SMS और सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी जा रही है। निर्धारित समयसीमा में KYC न कराने पर आपका खाता अस्थायी रूप से निष्क्रिय किया जा सकता है। 📌 सहारा जमीन घोटाला: सुब्रत रॉय के बेटे समेत तीन पर FIR मध्यप्रदेश में सहारा ग्रुप की 1000 करोड़ की जमीन केवल 98 करोड़ में बेचने के मामले में सुब्रत रॉय के बेटे सीमांतो रॉय समेत तीन लोगों पर EOW ने FIR दर्ज की है। भोपाल जबलपुर और कटनी की कुल 310 एकड़ जमीन की बिक्री में न तो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया गया न ही बिक्री की रकम सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा की गई। इस घोटाले में 72.81 करोड़ रुपए के गबन की बात सामने आई है। 📌 बजाज चेतक ई-स्कूटर का उत्पादन ठप होने की कगार पर बजाज ऑटो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक और गोगो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का प्रोडक्शन अगस्त से रोक सकता है। कंपनी के पास रेयर अर्थ मैग्नेट्स का स्टॉक खत्म होने वाला है जो EV मोटर्स में जरूरी होते हैं। चीन द्वारा इन मेटल्स की सप्लाई में बाधा के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है। कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने बताया कि जुलाई में स्टॉक आधा रह गया है और अगस्त में उत्पादन पूरी तरह बंद हो सकता है।