शेयर बाजार में भारी गिरावट सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का आज शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 81600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 24850 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट रही जबकि केवल 3 में तेजी आई। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर क्रमश: 5.3% और 4.2% गिरे। ऑटो मेटल और FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव देखा गया जबकि बैंकिंग फार्मा और रियल्टी इंडेक्स थोड़ी बढ़त में रहे। 👩💼 CEO के साथ रोमांस करती HR हेड ने दिया इस्तीफा टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले CEO एंडी बायरन भी रिजाइन कर चुके हैं। दोनों का एक वीडियो 18 जुलाई को कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में वायरल हुआ था जिसमें वे रोमांटिक मूड में दिखे थे। कंपनी ने CEO को पहले छुट्टी पर भेजा और आंतरिक जांच शुरू की। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि वह अपनी वैल्यू और वर्क कल्चर को लेकर बेहद गंभीर है। 📊 NSDL का IPO 30 जुलाई से खुलेगा प्राइस बैंड ₹760-₹800 भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL का IPO 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा। कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹760 से ₹800 तय किया है जो अनलिस्टेड मार्केट से करीब 22% सस्ता है। यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है जिसमें 5.01 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी और करीब ₹4011 करोड़ जुटाए जाएंगे। रिटेल निवेशक 18 शेयर के एक लॉट के हिसाब से अधिकतम 13 लॉट तक अप्लाई कर सकते हैं। 👨💼 सुंदर पिचाई बने अरबपति नेट वर्थ पहुंची $1.2 बिलियन गूगल के CEO सुंदर पिचाई अब बिलेनियर्स की सूची में शामिल हो गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ $1.2 बिलियन (लगभग ₹100 अरब) हो गई है। यह उपलब्धि खास इसलिए है क्योंकि पिचाई गूगल के फाउंडर नहीं हैं फिर भी इतनी बड़ी संपत्ति हासिल की है। गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet ने अप्रैल-जून तिमाही में $28.2 बिलियन (₹2.35 लाख करोड़) का मुनाफा और $96.4 बिलियन (₹8.04 लाख करोड़) की कमाई दर्ज की जिसमें AI का महत्वपूर्ण योगदान बताया गया है। 💰 टाटा संस चेयरमैन की सैलरी ₹155 करोड़ मुनाफा घटने के बावजूद बढ़ोतरी टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को वित्त वर्ष 2024-25 में ₹155.81 करोड़ की सैलरी मिली जो पिछले वर्ष से 15% अधिक है। वहीं CFO सौरभ अग्रवाल की सैलरी में 8% की बढ़ोतरी हुई। दिलचस्प बात यह है कि इस साल टाटा संस का प्रॉफिट 24.3% गिरकर ₹26232 करोड़ रह गया है फिर भी सीनियर मैनेजमेंट की सैलरी में इजाफा हुआ है। यह जानकारी कंपनी की हालिया एनुअल रिपोर्ट में सामने आई है।