सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 82500 पर कारोबार कर रहा 23 जुलाई को सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़कर 82500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 100 अंक की तेजी है ये 25160 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट है। टाटा मोटर्स एयरटेल और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 1% चढ़े हैं। SBI टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर्स गिरे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में तेजी और 10 में गिरावट है। NSE का निफ्टी मेटल फार्मा और ऑटो इंडेक्स चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी इंडेक्स करीब 3% गिरा है। भारत का यूरोपियन यूनियन को जवाब विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 22 जुलाई को कहा कि भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा को सबसे ऊपर रखता है और रूसी तेल खरीदने के मामले में वह अपने हितों की रक्षा करेगा। ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा से ठीक पहले आया है। पश्चिमी देश भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर दबाव बना रहे हैं।विक्रम मिस्री ने कहा ऊर्जा सुरक्षा भारत सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम वही करेंगे जो हमारे 1.4 अरब लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी है। लोन के बदले रिश्वत मामले में चंदा कोचर दोषी करार ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर को 64 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली की एक ट्रिब्यूनल ने दोषी करार दिया है। चंदा पर वीडियोकॉन ग्रुप को 300 करोड़ रुपए का लोन अप्रूव करने के एवज में यह रिश्वत लेने का आरोप था ट्रिब्यूनल ने कहा कि कोचर ने बैंक में अपने पद का दुरुपयोग किया और डिसक्लोजर नॉर्म्स का उल्लंघन किया। मामले की जांच करते हुए ED ने उनपर यह आरोप लगाया था। मामले की शुरुआत 2016 में हुई थी। पेटीएम सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई ऑनलाइन पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी पेटीएम को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 123 करोड़ रुपए का मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आ गई है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹839 करोड़ का घाटा हुआ था।