निगम ने सालो पुराने भवन को किया ध्वस्त खनिज माफिया के हौसले बुलंद प्रशासनिक टीम पर किया हमलाआरोपी फरार हाईवे पर ट्रक में लगी आग ड्राइवर में कूदकर बचाई जान महिला कांग्रेस का आरोप प्रदेश में चरमरागई कानून व्यवस्था बेटियां असुरक्षित 90 लाख की ठगी की आरोपी साध्वी रीना 2 दिन की पुलिस रिमांड पर नगर निगम द्वारा ऐसे भवनों को गिराया जा रहा है जोकि जर्जर हो चुके है। जोकि कभी भी धराशायी हो सकते है। जिसकी वजह से बड़ी दुर्र्घटना हो सकती है। इसी वजह से निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में कुछ भवनों को चिन्हित किया गया है। जिसे अब निगम द्वारा तोड़ा जा रहा है। मंगलवार को भी निगम द्वार गोलगंज स्थित जीर्ण शीर्ण भवन को ध्वस्त किया गया। लेकिन इसमें रोचक बात यह सामने आ रही है कि जमीन में मालिकाना हक तो उत्तरप्रदेश की एक ट्रस्ट का है। लेकिन वर्तमान मेंं जमीन के तीन नए मालिक खड़े हो गए है जोकि इस जमीन पर मालिकाना हक जता रहे है। दरअसल मंगलवार को नगर निगम की पीडब्ल्यूडी शाखा द्वारा छोटी माता वार्ड क्रमांक 31 गोलगंज स्थित जीर्ण शीर्ण भवन को ध्वस्त किया गया। इस भवन का स्वामित्व श्री विद्यापीठ संस्कृत पुस्तकोन्ति सभा निवासी तरहटी परगना जिला-इटावा उत्तरप्रदेश के नाम पर था। वहीं अभय कोठारी हिमेश शुक्ला दीप गुप्ता भी निवासरत थे। जुन्नारदेव तहसील के ग्राम डुंगरिया में एसडीएम कामिनी ठाकुर के निर्देश पर मंगलवार सुबह अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। यह कार्रवाई पुलिस चौकी के पास की गई जिसमें नायब तहसीलदार मोहित बोरकर पटवारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। ट्रैक्टर रोकने पर चालक द्वारा अभद्रता की गई और एक अन्य व्यक्ति आनंद भौंरे ने टीम से धक्का-मुक्की कर दी जिससे कर्मचारी धनेश को चोट आई। आरोपी मौके से फरार हो गया। जब्त ट्रैक्टर को पुलिस चौकी डुंगरिया की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। पांढुर्णा क्षेत्र में मंगलवार को चलते ट्रक पर अचानक आग लग गई। जिससे देखकर क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। अच्छा यह रहा कि समय रहते चालक ने ट्रक पर लगी आग को देख लिया और जब तक आग बढ़ती इसके पहले ही चालक ने ट्रक को सड़क के एक किनारे खड़े कर उससे कूदा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 47 पर मंगलवार शाम मंडीदीप से एयर कंडीशनर लोड करके नागपुर जा रहे ट्रक में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर नरेंद्र सोनी जो मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का निवासी है। उसने ट्रक से कूदने की कोशिश की परंतु ट्रक का दरवाजा लॉक हो गया था। किसी तरह ताकत लगाकर ड्राइवर द्वारा दरवाजा खोलकर ट्रक से कूदा गया।कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। जिला महिला कांग्रेस ने बुधवार को महिलाओं और नाबालिग बालिकाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केवल घोषणाओं तक सीमित हैं और प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। ज्ञापन में मांग की गई कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार अविलंब कठोर व प्रभावी कदम उठाए। जिले के चांद क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर से जुड़े 90 लाख रुपये की ठगी मामले में आरोपी साध्वी लक्ष्मी दास उर्फ रीना रघुवंशी को पुलिस ने होशंगाबाद के चंद्रकला गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान वह धार्मिक अनुष्ठान कर रही थी और पुलिस को चकमा देकर भाग निकली थी लेकिन बाद में पुलिस ने नाव के सहारे गांव पहुंचकर उसे दबोच लिया गया।सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने की वजह से साध्वी लंबे समय से फरार चल रही थी ।इसी मामले में साध्वी का पीए मनीष सोनी अब भी फरार है। पुलिस टीम साध्वी को लेकर छिंदवाड़ा पॅहुची एवं पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया न्यायलय द्वारा साध्वी को 2 दिन की पुलिस रिमांड के लिए भेजा गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने मंगलवार को चौरई शासकीय महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं कॉलेज स्टाफ व छात्रों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि हरियाली हमारे पूर्वजों की धरोहर है जिसे हमें बचाकर रखना है एवं जिले को हरा भरा रखने के लिए हर एक नागरिक को एक पौधा लगाना चाहिये उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि जंगल कम होने से वर्षा और कृषि उत्पादन पर असर पड़ता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता शंटी बेदी अजय सक्सेना अभिषेक वर्मा दिवाकर सदारंग धर्मेन्द्र मिगलानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मंगलवार को महारानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘विकसित भारत 2047’ विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन जिला परियोजना समन्वयक जे.के. इडपाचे और एडीपीसी गिरीश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रपति और राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों सहित कई शिक्षाविदों ने भाग लेकर शिक्षा के आधारभूत आयामों पर सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यशाला में शिक्षा की गुणवत्ता प्रायोगिक शिक्षा तकनीकी समावेश और चुनौतियों पर चर्चा हुई। उत्कृष्ट विद्यालय में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा है है। कार्यक्रम में प्लाटून कमांडर गणेश कुमार धुर्वे और SDERF जवानों ने शिक्षकों को CPR (हृदय पुनर्जीवन तकनीक) और प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न स्कूलों से लगभग 300 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। हृदयाघात जैसी आपात स्थितियों में तुरंत प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए इस पर व्यावहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में विद्यालय प्राचार्य शिक्षकगण और कार्यालयीन स्टाफ की भी सक्रिय भागीदारी रही। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंट पर फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी रितेश भट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र के 5 वर्ष पुराने सड़क दुर्घटना मामले में 5000 रुपये के इनाम के साथ वांछित था। दूसरे आरोपी पर 10000 रुपये का इनाम घोषित था।दोनों को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर नशे से दूरी है जरूरी अभियान सभी जिले में चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय व एएसपी आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में विभिन्न स्कूलों बस स्टैंडों व सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम किए गए। थाना कुंडीपुरा उमरेठ बटकाखापा चौरई परासिया डूंगरिया धनोरा सिंगोड़ी सहित समस्त थानों द्वारा हस्ताक्षर अभियान रैली शपथ ग्रहण व वीडियो संदेश के माध्यम से छात्र-छात्राओं व नागरिकों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। मंगलवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 170 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से भूमि का रकबा एवं खसरा नक्शा सुधारने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये।