1. शेयर बाजार में बढ़त सेंसेक्स 82300 के पार: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 100 अंक की बढ़त के साथ 82300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 10 अंकों की तेजी है और यह 25100 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी है। मेटल और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली जबकि आईटी और फार्मा में गिरावट रही। 2. जोमैटो का शेयर 15% चढ़ा तिमाही नतीजे दमदार: जोमैटो के शेयर में आज 15% की जोरदार उछाल देखी गई। Q1FY26 में कंपनी की कमाई में 69% की बढ़ोतरी दर्ज की गई हालांकि मुनाफे में गिरावट आई। सोमवार को रिजल्ट जारी होने के बाद मंगलवार सुबह से ही शेयर में तेजी शुरू हो गई। पिछले छह महीने में जोमैटो के शेयर ने 44.87% का रिटर्न दिया है। 3. स्कोडा-फॉक्सवैगन ने 1821 गाड़ियां वापस मंगाईं: तकनीकी खामी के चलते स्कोडा इंडिया और फॉक्सवैगन इंडिया ने भारत में बनाई गईं कुल 1821 गाड़ियों को वापस मंगाया है। दिसंबर 2021 से मई 2025 के बीच बनी इन कारों में पिछली सीट की बेल्ट में खराबी पाई गई है। स्कोडा की स्लाविया कुशाक और कायलाक और फॉक्सवैगन की वर्टस और टाइगुन मॉडल्स इस रिकॉल में शामिल हैं। 4. EPFO में मई में रिकॉर्ड 20 लाख नए सदस्य जुड़े: मई 2025 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में रिकॉर्ड 20.06 लाख नए सदस्य जुड़े। यह अब तक की सबसे बड़ी मासिक वृद्धि है। इनमें 9.42 लाख सदस्य पहली बार EPFO से जुड़े जिनमें 2.62 लाख महिलाएं थीं। 18-25 आयु वर्ग के 5.6 लाख युवाओं ने इस महीने सदस्यता ली जो कुल नए मेंबर्स का लगभग 60% है। 5. CoinDCX से ₹380 करोड़ की क्रिप्टो चोरी फंड सुरक्षित: क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX के इंटरनल ऑपरेशनल अकाउंट से हैकर्स ने ₹380 करोड़ (44 मिलियन डॉलर) की चोरी की। कंपनी ने बयान में कहा है कि ग्राहकों के फंड पूरी तरह सुरक्षित हैं और नुकसान की भरपाई कंपनी अपनी ट्रेजरी से करेगी। यह घटना एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से जुड़े जोखिमों को उजागर करती है।