मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश पुलिस ने एक बड़े अभियान की शुरुआत की है मंगलवार को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने पुलिस मुख्यालय भोपाल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जाने वाले नशा मुक्त जन-जागरूकता अभियान नशे से दूरी-है जरूरी का शुभारम्भ किया गया है । जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश तथा अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया गया । डीजीपी मकवाणा ने कहा मुख्यमंत्री की प्रेरणा से समाज में नशे की प्रवृत्ति की प्रभावी रोकथाम के यह जन जागरूकता अभियान नशे से दूरी-है जरूरी मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस - ये शब्द सुनते ही दिमाग में कई दृश्य उभरते हैं- दुर्बल शरीर नशीली आँखें धुएँ का गुबार और अंधकार। मादक पदार्थों के सेवन की लत कई युवाओं को खोखला कर उनके परिवारों को भी बर्बाद कर रही है। देश एवं प्रदेश के शीर्षस्थ राजनैतिक नेतृत्व भी इस विकराल समस्या से चिंतित है एवं इसके निदान हेतु प्रयासरत है। हम सभी की ये नैतिक जिम्मेदारी है कि इसके दुष्प्रभावों से विशेषकर किशोर बच्चों और युवाओं को अवगत कराएं और नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि हमारा है यही संदेश- नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश।