Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
15-Jul-2025

भारत में टेस्ला का पहला शोरूम खुला मॉडल Y की बिक्री शुरू दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम की शुरुआत कर दी है। यह शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में 15 जुलाई को खोला गया। उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विशेष रूप से शामिल हुए। शोरूम को एक्सपीरियंस सेंटर के रूप में डिजाइन किया गया है जहां ग्राहक टेस्ला की टेक्नोलॉजी और फीचर्स को करीब से देख और समझ सकेंगे। वर्तमान में भारत में सिर्फ टेस्ला मॉडल Y की बिक्री की जा रही है जिसकी कीमत ₹60 लाख से शुरू होती है। यह मॉडल चीन से आयात किया गया है जिससे इंपोर्ट ड्यूटी के कारण कीमत अमेरिका की तुलना में ₹28 लाख ज्यादा हो गई है। भविष्य में कंपनी भारत में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग पर विचार कर सकती है। भारत में लॉन्च हुई टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक SUV मिले दो वैरिएंट टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है: लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD)। AWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹60 लाख रखी गई है जबकि RWD वैरिएंट की कीमत ₹68 लाख है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर क्रमशः 500 किमी और 622 किमी तक की रेंज दे सकती है। सुरक्षा के लिहाज से कार में 8 एयरबैग और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शेयर बाजार में तेजी सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा मंगलवार 15 जुलाई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ 82700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 150 अंकों की तेजी के साथ 25200 के पार पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में हैं जिनमें सन फार्मा टाटा मोटर्स और BEL प्रमुख हैं। दूसरी ओर HCL टेक और जोमैटो के शेयरों में 2.7% तक की गिरावट देखी गई। सेक्टोरल इंडेक्स में भी मजबूती दर्ज हुई है: ऑटो सेक्टर में 1.36% रियल्टी में 1.19% सरकारी बैंकों में 1.01% और IT इंडेक्स में 0.81% की तेजी दर्ज की गई है। केंद्र सरकार का आदेश: समोसे-जलेबी में कैलोरी और शक्कर की जानकारी देनी होगी देश में बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अब केंद्र सरकार के सभी विभागों मंत्रालयों और स्वायत्त संस्थानों की कैंटीन में बिकने वाले खाने-पीने के सामान पर तेल और शक्कर की मात्रा की जानकारी देना अनिवार्य होगा। यानी समोसे जलेबी वड़ा पाव जैसे लोकप्रिय स्नैक्स के साथ यह लिखा जाएगा कि उनमें कितनी कैलोरी तेल और शक्कर है। हालांकि इन खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई पाबंदी नहीं होगी। सरकार का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। HCL टेक का मुनाफा 10% घटा लेकिन डिविडेंड ₹12 प्रति शेयर आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCL टेक ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी को ₹3843 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले वर्ष की तुलना में 10% कम है। कंपनी की कुल आय ₹30805 करोड़ रही जिसमें ₹30349 करोड़ ऑपरेशनल रेवेन्यू शामिल है। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च ₹25616 करोड़ रहा और टैक्स के रूप में ₹1345 करोड़ अदा किए गए। हालांकि मुनाफा घटा है फिर भी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹12 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।