1. AI को टालना नहीं अपनाना पड़ेगा: पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिल्ली में एक AI इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि अब नौकरियों पर AI का असर टालना मुमकिन नहीं है। जल्दी या देर से हमें AI को एम्प्लॉई या CFO की तरह इस्तेमाल करना ही पड़ेगा। हालांकि शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि AI जहां कुछ पारंपरिक नौकरियों को खत्म करेगा वहीं यह डेटा साइंस मशीन लर्निंग और इंटेलिजेंट सिस्टम्स जैसे क्षेत्रों में नई नौकरियों का सृजन भी करेगा। 2. शेयर बाजार में गिरावट - सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ 82100 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 100 अंक गिरकर 25055 के स्तर पर पहुंच गया। IT मीडिया और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई है जबकि बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में कुछ तेजी देखी गई है। 3. टेस्ला कल भारत में करेगी एंट्री - मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला कल भारत में अपने पहले शोरूम की शुरुआत करने जा रही है। मुंबई में 15 जुलाई को इसका उद्घाटन होगा। कंपनी की शुरुआत से लेकर संघर्ष और सफलता की कहानी बेहद प्रेरणादायक रही है। 2008 की मंदी में टेस्ला डूबने की कगार पर थी यहां तक कि मस्क खुद निजी तौर पर उधारी लेकर कर्मचारियों को सैलरी दे रहे थे। लेकिन आज वही टेस्ला एक ग्लोबल EV दिग्गज बन चुकी है। 4. जून में रिटेल महंगाई 2.50% से नीचे रहने की उम्मीद खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट के चलते जून महीने की खुदरा महंगाई दर 2.50% से कम रहने की संभावना जताई जा रही है। मई में खुदरा महंगाई दर 2.82% रही थी जो कि 6 साल में सबसे कम थी। लगातार चौथे महीने महंगाई दर रिजर्व बैंक के 4% के लक्ष्य से नीचे बनी हुई है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। 5. रेलवे लगाएगी 74000 कोच और 15000 इंजनों में CCTV कैमरे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। देशभर के सभी 74000 कोच और 15000 इंजनों में हाईटेक CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। हर कोच में 4 डोम टाइप कैमरे और हर इंजन में 6 कैमरे होंगे। संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए इन कैमरों को AI से जोड़ा जाएगा। नॉर्दर्न रेलवे में इसका ट्रायल सफल रहा जिसके बाद इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है।