1. फास्टैग विंडस्क्रीन पर न लगाने पर होगी कार्रवाई भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। अब जो ड्राइवर फास्टैग को वाहन की विंडस्क्रीन पर नहीं लगाते और हाथ में लेकर दिखाते हैं उन्हें ‘लूज फास्टैग’ या ‘टैग-इन-हैंड’ यूजर माना जाएगा और उनका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इससे टोल प्लाजा पर देरी और अन्य यात्रियों को असुविधा होती है। साथ ही एक ही फास्टैग का कई वाहनों में इस्तेमाल करना भी गैरकानूनी घोषित किया गया है। 2. एक हफ्ते में सोना 490 रुपये महंगा हुआ इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 4 जुलाई को सोना 97021 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 11 जुलाई को 97511 रुपये पर पहुंच गया। यानी एक हफ्ते में 490 रुपये की बढ़ोतरी हुई। वहीं चांदी की कीमत 2710 रुपये बढ़कर 110290 रुपये प्रति किलो हो गई जो इसका ऑल टाइम हाई है। 3. भारत में X के सब्सक्रिप्शन प्लान हुए सस्ते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में 47% तक की कटौती की है। अब बेसिक प्लान ₹170 में प्रीमियम प्लान ₹470 में और प्रीमियम+ प्लान ₹3000 में उपलब्ध है। पहले जहां मोबाइल एप प्रीमियम प्लान ₹900 में मिलता था अब वह ₹470 में मिल रहा है। कंपनी ने पहली बार अपने सभी प्लान्स की कीमतों में इतनी बड़ी कटौती की है। 4. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 34% तक बढ़ोतरी संभव 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में 30% से 34% तक इजाफा हो सकता है। अभी न्यूनतम बेसिक सैलरी ₹18000 है जो नए फिटमेंट फैक्टर के आधार पर बढ़ेगी। एंबिट कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक नया फिटमेंट फैक्टर 1.83 से 2.46 के बीच हो सकता है। आयोग को 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा। इससे 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।