1. शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 82800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है और यह 25250 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। महिंद्रा टीसीएस बीईएल एयरटेल और रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में 2.5% तक की गिरावट हुई है जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर 4.5% की तेजी के साथ चमका। ऑटो ऑयल एंड गैस मीडिया और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई। 2. टेस्ला का पहला शोरूम भारत में तैयार दुनिया की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला भारत में 15 जुलाई को अपना पहला शोरूम लॉन्च करने जा रही है। यह शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुल रहा है। कंपनी ने यहां 4000 वर्ग फीट की जगह लीज पर ली है। पहले चरण में टेस्ला अपनी Model Y SUV लॉन्च करेगी जिसकी कीमत लगभग 48 लाख रुपये हो सकती है। यह गाड़ियां शंघाई फैक्ट्री से इंपोर्ट की गई हैं। यह शोरूम एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर भी काम करेगा जहां ग्राहक गाड़ियों के फीचर्स और टेक्नोलॉजी को करीब से जान सकेंगे। 3. स्मार्टवर्क्स का IPO 60% सब्सक्राइब स्मार्टवर्क्स के IPO को आज इसके दूसरे दिन 60% सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। गुरुवार को इसके पहले दिन यह 52.22% तक भरा था। अब तक कंपनी को एक करोड़ शेयरों के मुकाबले 52.51 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 57% हिस्सा खरीदा है जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 1.04 गुना भर चुका है। स्मार्टवर्क्स इस इश्यू से 583 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है जिसका उपयोग कारोबार विस्तार और कर्ज चुकाने में किया जाएगा। IPO 14 जुलाई को बंद होगा। 4. अमेरिका में भारतीय प्रवासी बना रहे हैं आर्थिक शक्ति फोर्ब्स की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने सबसे ज्यादा अमीर प्रवासियों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। अमेरिका में रहने वाले 51 लाख से ज्यादा भारतीय हर साल 250-300 बिलियन डॉलर (करीब ₹25 लाख करोड़) टैक्स के रूप में अमेरिकी सरकार को देते हैं जो देश के कुल टैक्स रेवेन्यू का लगभग 5-6% है। इस सूची में भारतीय मूल के 12 अरबपति शामिल हैं जिनमें सबसे अमीर जय चौधरी हैं जिनकी नेटवर्थ ₹1.5 लाख करोड़ से ज्यादा है। इस सूची में पहला स्थान दक्षिण अफ्रीका से आए एलन मस्क का है। 5. एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी सरकार एक बार फिर एलआईसी (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार LIC में 6.5% हिस्सेदारी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेच सकती है। 2022 में सरकार ने LIC का IPO लाकर 3.5% शेयर बेचे थे। OFS का मतलब है कि कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी बल्कि सरकार अपने पास मौजूद शेयरों को बाजार में पेश करेगी। इससे जुटाई गई राशि का इस्तेमाल सरकार के राजकोषीय घाटे को कम करने और पूंजी जुटाने में किया जाएगा।